Weather Update: MP में आज मालवा निमाड़ सहित कई जगह हो सकती है हल्की से भारी बारिश, 20 मई के बाद गर्मी की तेज दस्तक!

547

Weather Update: MP में आज मालवा निमाड़ सहित कई जगह हो सकती है हल्की से भारी बारिश, 20 मई के बाद गर्मी की तेज दस्तक!

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

उत्तर भारत आज शांत रहेगा जहां पर बादलों की आवा जाही हल्की रहेगी और अगले दो-तीन दिन यहां पर कल से बादल छाने लगेंगे। केवल पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना रहेगी।

दक्षिण भारत से उठ रहे बादलों का रैला अभी भी तमिलनाडु केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश,तेलंगाना,पूर्वी महाराष्ट्र, दक्षिणी छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रहा है। दक्षिण राज्यों में आज कई जगह भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। यहां पर दक्षिण महासागर में पूर्व से आ रहे बादलों का घेरा दक्षिण राज्यों से सीधे उत्तर भारत की ओर मुड़ रहा है।

वहीं भारत के उत्तरी भाग में पश्चिम से आ रहे विक्षोभ ऊंची हवाओं के संग पूर्व की ओर जा रहे हैं जबकि उसका कुछ हिस्सा राजस्थान से उत्तर पूर्व की ओर मुड़ रहा है।

मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से कई जगह पर बारिश और छींटे पड़ने जैसी स्थिति हो रही हैं। आज मध्य प्रदेश में बादलों का वेग ज्यादा है और संभावना है कि मालवा निमाड़ में अच्छी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के मध्य पूर्व और उत्तर पूर्व इलाकों में भी कई जगह बारिश की संभावना बनी रहेगी।

कल से बादलों का प्रभाव हल्का हो सकता है लेकिन प्रदेश में बादल अगले चार दिन तक अभी और छाए रहेंगे।

आज प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की कमी रहेगी लेकिन अगले तीन दिन 40 डिग्री के आसपास मौसम बादलों संग रहेगा जिसके कारण उमस काफी बढ़ सकती है। 19 मई से मौसम साफ होने की संभावना है और गर्मी का असर भी बढ़ सकता है लेकिन मई के आखिरी सप्ताह में एक बार फिर बादलों की जमावट होने के आसार हैं।