Weather Update: कई राज्यों में अगले 7 दिनों तक रहेगा बादलों का आवागमन, MP में 8 अप्रेल से तापमान में आएगा उछाल 

420

Weather Update: कई राज्यों में अगले 7 दिनों तक रहेगा बादलों का आवागमन, MP में 8 अप्रेल से तापमान में आएगा उछाल 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

भारत के उत्तर पश्चिमी राज्यों में अगले 7 दिनों तक बादलों का आगमन होगा। यह बादल दक्षिण महासागर से पश्चिम की ओर उठते हुए साउथ अफ्रीका से निकलकर और खाड़ी देशों से होकर भारत के उत्तर पश्चिम राज्यों में पहुंच रहे हैं जहां से ये उत्तर पूर्व को निकल जायेंगे।

 

अगले कुछ दिनों तक कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड में बादल छाए रहेंगे। बारिश बर्फबारी की संभावना केवल लेह लद्दाख में रह सकती है। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में अप्रैल के दूसरे सप्ताह से पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश और बर्फबारी की फिर से स्थिति बनेगी।

 

मध्य प्रदेश में गर्मी का असर 8 अप्रैल से शुरू होगा। उत्तरी क्षेत्र ग्वालियर से इसकी शुरुआत होगी जब तापमान में 3 डिग्री उछाल आएगा यानी तापमान 40 के पार जाने की संभावना है। इसी तरह मध्य क्षेत्र में भोपाल आदि में 9 अप्रैल से तापमान बढ़ेगा और निचले क्षेत्र याने इंदौर निमाड़ में उछाल 11 अप्रैल से आएगा।