Weather Update: MP में अगले 15 दिन तक छाए रहेंगे बादल, पूर्वी राज्यों में बारिश और लेह लद्दाख में लगातार होगी बारिश/बर्फबारी

3500

Weather Update: MP में अगले 15 दिन तक छाए रहेंगे बादल, पूर्वी राज्यों में बारिश और लेह लद्दाख में लगातार होगी बारिश/बर्फबारी

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

भारत में पश्चिम दिशा से आ रहे बादलों ने अनेक राज्यों को अपनी आगोश में लिया है। साउथ अफ्रीका से चलकर खाड़ी देशों से होकर आ रहे बादल भारत में राजस्थान, गुजरात के रास्ते मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिसा से पूर्वी दिशा की ओर अग्रसर है जबकि उत्तर पश्चिमी हवाओं से मिलकर बादलों का दूसरा रैला उत्तर भारत से गुजर रहा है। पिछले दो दिनों के पश्चिमी विक्षोभ के बादल आज उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश कर सकते हैं। जबकि लेह लद्दाख में लगातार बारिश का सिलसिला चलेगा, जहां पर भारी बर्फबारी भी हो सकती है। लेह लद्दाख में अधिकतम तापमान माइनस 8 डिग्री और न्यूनतम तापमान माइनस 12 डिग्री तक पहुंच रहा है। यहां जबरदस्त ठंड का दौर वहां पर चल रहा है।

 

पूर्वी राज्यों में सर्वाधिक गर्मी का दौरा बंगाल में चल सकता है जहां कोलकाता में अधिकतम तापमान आने वाले दिनों में 44 डिग्री तक पहुंच सकता है।

 

मध्य प्रदेश में हल्के बादलों का दौड़ चलता रहेगा अगले 15 दिन तक मध्य प्रदेश में बादल पश्चिम से आकर पूर्व की ओर जाते रहेंगे। अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आसपास ही चलता रहेगा। अगले सप्ताह के अंत तक मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र जबलपुर और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है।

 

काफी दिनों के बाद पहली बार देखा जा रहा है कि पूरे विश्व में कहीं भी चक्रवात की स्थिति निर्मित नहीं है जबकि पिछले कुछ महीनों तक 4 से 6 चक्रवात सक्रिय चल रहे थे।