Weather Update: MP में चक्राकार बादलों से होगी बारिश, आंध्रा में भी यही सिस्टम,गुजरात के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश

1092

Weather Update: MP में चक्राकार बादलों से होगी बारिश, आंध्रा में भी यही सिस्टम,गुजरात के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में फिर से चक्राकार सिस्टम से बादल चल रहे हैं। ये बादल पूर्व से उत्तर की ओर, और उत्तर से पश्चिम की ओर घेरा लगा रहे हैं, जिसके कारण कई इलाकों में असमान बारिश हो रही है। ज्यादातर बारिश पश्चिम क्षेत्र इंदौर, उज्जैन, धार रतलाम आदि में संभावित है। अगले तीन दिन तक मौसम की यही चाल रहने की संभावना है।

गुजरात को मध्य प्रदेश के बादलों का लाभ मिल रहा है। यहां पर पूर्वी भाग में अहमदाबाद समेत कई इलाकों में अच्छी और भारी बारिश होने की संभावना है। बादलों को घुमाव गुजरात और मध्य प्रदेश से राजस्थान के मार्फत पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख के रास्ते गुजर रहा है। इन प्रदेशों में भी आज बारिश की संभावना बनी रहेगी। शाम को हरियाणा और दिल्ली में अच्छी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में भी शाम को तेज़ बारिश का अंदेशा है। हिमाचल प्रदेश और पंजाब में आज फिर तेज बारिश हो सकती है।

अरुणाचल प्रदेश में उत्तर भारत के बादलों का प्रभाव है यहां पर भी चक्राकार सिस्टम है। अरुणाचल, मेघालय में भारी बारिश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में आज कई जगह बारिश की संभावना है।

बादलों का प्रभाव बंगाल की खाड़ी में भी नजर आ रहा है। यहां से भी बादल उड़ीसा, छत्तीसगढ़ होते हुए मध्य प्रदेश से गुजरात की ओर बढ़ रहे हैं तथा इसका कुछ हिस्सा महाराष्ट्र में भी जा रहा है। आज मुंबई समेत आने के इलाकों में बारिश हो सकती है।

इधर पूर्वी बादलों का प्रभाव हो आंध्र प्रदेश तमिलनाडु केरल और कर्नाटक को भी मिलेगा। तेलंगाना में आज हल्की भारी संभावित है।