Weather Update: दिसम्बर की शुरुआत से पड़ेगी ज़ोरदार ठण्ड

482

Weather Update:
दिसम्बर की शुरुआत से पड़ेगी ज़ोरदार ठण्ड

वरिष्ठ पत्रकार दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में नवंबर में ज्यादा ठंड पड़ने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। हालांकि बादल छाए रहेंगे, कोहरा भी हो सकता है और कोहरा छटने के बाद ठंड भी पड़ेगी लेकिन जोरदार ठंड पड़ेगी दिसंबर में ही।
अगर वर्तमान मौसम की बात करें तो मध्य प्रदेश सहित राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड और यूपी में अगले दो से तीन दिन तक बादल छाएं रहेंगे। पश्चिमी विक्षोप के असर के कारण शिमला में बारिश की भी सम्भावना रहेगी। कश्मीर में बारिश का माहौल रहेगा। पारा गिरकर – 1 तक जा सकता है।
दक्षिण में तमिलनाडु केरल और कर्णाटक के कुछ हिस्सों में तेज़ बारिश रहेगी।
अगले माह दिसम्बर से पश्चिमी विक्षोप के चलते ज़ोरदार ठण्ड की शुरुआत हो सकेगी। तब मध्य प्रदेश में भी न्यूनतम पारा 13- 14 तक जा सकता है। भोपाल, ग्वालियर ज़्यादा ठन्डे रहेंगे।