Weather Update: मौसम में फिर आएंगे उतार चढाव,गुजरात, MP में अगले सप्ताह रहेगी बारिश की सम्भावना

860

Weather Update: मौसम में फिर आएंगे उतार चढाव,गुजरात, MP में अगले सप्ताह रहेगी बारिश की सम्भावना

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

पश्चिमी हवाओं के साथ बादलों का आवागमन गुजरात के रास्ते मध्य प्रदेश में भी होगा। बादलों के कारण ही मौसम में उतार चढाव की स्थिति बनेगी। अधिकतम तापमान कभी 36 -37 तो कभी 43 -44 तक पहुँच सकता है। मध्य प्रदेश में अगले 3 दिन बाद भोपाल इंदौर बेल्ट में बारिश की संभावनाएं हो सकती हैं।

देहली में आज के बाद मौसम खुलेगा। तापमान बढ़ेगा लेकिन एक सप्ताह के बाद फिर बादल दिल्ली की घेरने लगेंगे। हिमाचल प्रदेश में 20 अप्रैल तक मौसम में उतार चढाव बना रहेगा। लेकिन मौसम खुशनुमा रहेगा।

कश्मीर में अगले तीन दिन बाद 5 दिन के लिए मौसम खुलेगा, बाद में फिर बादल छाएंगे। दक्षिण के केरल में इस सप्ताह कई बार बारिश की सम्भावना बनेगी।