Weather Update: भारत के दक्षिण-पूर्वी समुद्र में तीन चक्रवात सक्रिय,MP में छाएंगे बादल

कश्मीर-लद्दाख में दो दिन बाद बर्फ़बारी, अगले सप्ताह जमकर होगी

628

Weather Update: भारत के दक्षिण-पूर्वी समुद्र में तीन चक्रवात सक्रिय,MP में छाएंगे बादल

कश्मीर-लद्दाख में दो दिन बाद बर्फ़बारी, अगले सप्ताह जमकर होगी

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

भारत के दक्षिण-पूर्वी समुद्र में तीन चक्रवात सक्रिय हो गए हैं। इससे भारत के उत्तर में अब बर्फ़बारी तो दक्षिण में बारिश का आलम रहेगा। जहां एक और कश्मीर-लद्दाख में दो दिन बाद बर्फ़बारी होंगी तो MP में बादल छाए रहेंगे।

मौसम का मिजाज़ फिर तेजी से बदल रहा है। भारत के उत्तर में अब बर्फ़बारी तो दक्षिण में बारिश का आलम रहेगा। इसकी प्रमुख वजह है भारत के दक्षिणी सागर में बन रहा चक्रवात और पूर्वी दिशा के सागर से आ रहे एक साथ दो चक्रवात। इनसे आने वाले दिनों में तमिलनाडु, केरल और कर्णाटक में बारिश निरंतर होगी।
दक्षिणी राज्यों से बादल महाराष्ट्र के रास्ते तीन दिन बाद मध्य प्रदेश में घुसेंगे। बादलों के कारण ठण्ड कम होगी और तापमान बढ़ेगा।
भारत के पश्चिमी दिशा से बादलों का रैला शुरू हो रहा है जिससे उत्तर दिशा में कल से कश्मीर -लद्दाख में बारिश और बर्फ़बारी का सिलसिला शुरू हो जायेगा।
अगले सप्ताह से भारी बर्फ़बारी भी होगी और हिमाचल, उत्तराखंड का पारा गिरेगा।