Weather Update: MP में आज उत्तर -पूर्व इलाकों में कहीं कहीं तेज़ बारिश की संभावना

1013

Weather Update: MP में आज उत्तर -पूर्व इलाकों में कहीं कहीं तेज़ बारिश की संभावना

दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट

एक बार फिर उत्तर पश्चिम दिशा से आ रहे बादल भारत में उत्तर से पूर्व की ओर होते हुए मध्यप्रदेश की ओर अग्रसर हो रहे हैं। अलावा उत्तर पूर्व के बादल भी भारत की ओर अग्रसर है। जिससे पूर्वी राज्यों में कई जगह बारिश की संभावना है। पूर्वी दिशा के मानसून के बादल दक्षिण राज्य में गहरा असर डाल रहे हैं। खासकर आंध्र और कर्नाटक में आज भारी बारिश की संभावना है।

गुजरात महाराष्ट्र में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। राजस्थान के केवल पूर्वी इलाकों में बारिश हो सकती है। पश्चिमी बादल आज से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए मध्य प्रदेश की ओर अग्रसर हैं।

मध्य प्रदेश में आज से उत्तर पूर्व में कई जगह बारिश होने की संभावना है। उत्तर पूर्व के बादल प्रदेश के कई हिस्सों में चल रहे हैं। दक्षिणी हिस्सों में भी बारिश हो सकती है। पश्चिम में बादल छाएंगे और कहीं-कहीं बारिश की संभावना रहेगी। प्रदेश में कल से कई जगह तेज बारिश हो सकती है और आंधी तूफान आने का आशंका है।