Weather Update: भारत के कई राज्यों में जबरदस्त कोहरा,आधा MP भी कोहरे की चपेट में रहा
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
आधा MP कोहरे की चपेट में रहा,
कश्मीर में 3 दिन बाद फिर बर्फबारी
आज भारत के कई राज्यों में जबरदस्त कोहरा रहा है। यह कोहरा पूर्वी पाकिस्तान से लेकर म्यांमार तक छाया रहा। भारत में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, झारखंड, पूर्वी राजस्थान और उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में इसका असर देखा गया है। कोहरे का असर अभी रोजाना कई राज्यों में देखने को मिल सकता है।
कश्मीर में पारा माइनस 10:00 तक पहुंच गया है लेकिन 3 दिन बाद यहां फिर से बर्फबारी की संभावना बन रही है क्योंकि यह पश्चिमी विक्षोभ से होगा इसका असर मध्य प्रदेश पर कम रहेगा।
मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग में शीत लहर का प्रकोप जारी है अत्यधिक ठंड मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में चल रही है आने वाले 3 से 4 दिन तक मौसम में जबरदस्त उतार-चढ़ाव रहेगा कभी पारा गिरेगा कभी चढ़ेगा।
भारत की पश्चिमी दिशा से आ रहे बादल मध्य से दक्षिण की ओर जा रहे हैं, जिसके चलते महाराष्ट्र सहित दक्षिण राज्यों में हल्के बादल छाए रहेंगे।