Weather Update: MP में बदला मौसम का मिजाज, भोपाल सहित कई स्थानों पर हुई बारिश

627
MP Weather Update : इंदौर में लगातार बारिश का दौर, आसपास के जिलों में भी बूंदाबांदी

Weather Update: MP में बदला मौसम का मिजाज, भोपाल सहित कई स्थानों पर हुई बारिश

भोपाल: मध्यप्रदेश में कल से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इस दौरान प्रदेश में भोपाल सहित कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी और बारिश हुई है। रात में भी कई स्थानों पर पानी गिरने के समाचार आ रहे हैं।

नर्मदा पुरम के पिपरिया जिले में 10 मिनट तक तेज पानी गिरा और हल्की बूंदाबांदी बाद में होती रही।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं आंधी गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। माना जा रहा है कि अब इन 3 दिनों में प्रदेश में ज्यादा गर्मी नहीं पड़ेगी लेकिन बाद में गर्मी का असर बढ़ जाएगा।

उधर बघेलखंड और बुंदेलखंड में तेज गर्मी पड़ रही है। बुधवार को खजुराहो में तापमान 44.5 डिग्री पहुंच गया जो देश में सर्वाधिक है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस समय प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव है। साउथ राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा है। इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। बुधवार को मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में बूंदाबांदी होती रही और मौसम बदला सा रहा जबकि बघेलखंड और बुंदेलखंड क्षेत्र में गर्मी का प्रकोप जारी रहा।