Weather Update: फरवरी के आखरी सप्ताह में करवट लेता मौसम

मध्य प्रदेश में तापमान में रहेगा उतार चढाव

533

Weather Update: फरवरी के आखरी सप्ताह में करवट लेता मौसम

दिनेश सोलंकी की ख़ास रिपोर्ट

 

कश्मीर, हिमांचल, लद्दाख में फिर बारिश-बर्फ़बारी की सम्भावना
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड में बादल, कहीं कहीं बारिश भी
मध्य प्रदेश में तापमान में रहेगा उतार चढाव
फरवरी माह के आखरी सप्ताह में मौसम फिर करवट ले रहा है। अगले 48 घंटों में कश्मीर, लद्दाख और हिमांचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ से बारिश और बर्फ़बारी के हालत बनाने वाले हैं। इसके असर से पंजाब, देहली, हरियाणा, उत्तराखंड में घने बादल छाएंगे कहीं कहीं बारिश की सम्भावना भी बनेगी। ये चक्र अगले महीने मार्च की 2 तारिख तक चल सकता है। इससे अगले सप्ताह उत्तरी पहाड़ी इलाकों में ठण्ड फिर तेज़ हो सकती है।

बादलों का फैलाव टुकड़ों टुकड़ों में मध्य प्रदेश में अगले दो-तीन दिन रह सकता है। ये बादल गुजरात, राजस्थान के रास्ते मध्य प्रदेश से होकर पूर्व दिशा में जा रहे हैं। तापमान में हल्का उतार चढाव रहेगा। लेकिन तापमान में तीन दिन बाद बढ़ोतरी होगी। केरल में बारिश की सम्भावना बनेगी।