Weather Update: MP में 15 दिनों तक गड़बड़ाएगा मौसम, होगी बारिश  

343
Weather Update

Weather Update: MP में 15 दिनों तक गड़बड़ाएगा मौसम, होगी बारिश  

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं में बिखराव की स्थिति है। हवाएं अब भारत में उत्तर से मध्य की ओर उतरने वाली है जिसके चलते बारिश की संभावना मध्य प्रदेश में बढ़ने वाली है। अगले 72 घंटे में मौसम में बदलाव आएगा और प्रदेश के ग्वालियर, जबलपुर बेल्ट में यानी कि उत्तर से पूर्व की ओर इलाकों में बारिश की संभावना बढ़ेगी।

10 से 12 दिन के भीतर यह संभावना मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र भोपाल, इंदौर में भी होगी, जब तापमान में कमी आएगी और बादलों के कारण बारिश की संभावना बनेगी।

पश्चिमी विक्षोभ के चलते जहां लद्दाख में बर्फबारी शुरू हुई है वहां 11 अप्रैल तक अच्छी बर्फबारी होने की संभावना है। बादलों का बहाव कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भी हो रहा है, जिसके चलते यहां तेज बारिश की संभावना बन रही है। इसी के चलते दिल्ली में भी तापमान में 10 अप्रैल से कमी आएगी। 11, 12 अप्रैल को यहां भी बारिश की संभावना बन रही है।

इधर दक्षिणी हवाएं पूरी तरह से दक्षिणी राज्य केरल से ही मुड़कर बंगाल की खाड़ी की ओर बह रही है। इससे केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में आज बारिश की संभावना है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ तेलंगाना उड़ीसा में पूरी तरह से मौसम खुला रहेगा। जबकि बंगाल की खाड़ी की के बादल तेजी से उत्तर पूर्व की ओर रुख कर रहे हैं। इससे अंडमान निकोबार में बारिश की संभावना है।