Weather Update: MP में आज से खुलने लगेगा मौसम, कल से गर्मी का एहसास, 5 दिन बाद कश्मीर में बर्फबारी

728

Weather Update: MP में आज से खुलने लगेगा मौसम, कल से गर्मी का एहसास, 5 दिन बाद कश्मीर में बर्फबारी

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के बादल अब उतरते हुए दक्षिण की ओर रुख कर रहे हैं। बादलों का यह रैला महाराष्ट्र, कर्नाटक से होते हुए तेलंगाना, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश से होते हुए बंगाल से गुजर कर और बिहार उत्तर प्रदेश से भी गुजरकर उत्तर पूर्व दिशा की ओर जा रहे हैं।

आज शाम तक मध्य प्रदेश का मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा। कल से दिन के तापमान में वृद्धि होगी और परसों से दिन और रात दोनों के तापमान में वृद्धि होना शुरू हो जाएगी।

5 दिन बाद से पश्चिम विक्षोभ का एक तगड़ा असर उत्तर उत्तरी पहाड़ियों पर पड़ेगा जिसके कारण कश्मीर लद्दाख में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना बन रही है। असर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक होने की संभावना है। दिल्ली सहित मध्य प्रदेश में तापमान में हल्की गिरावट आएगी।