Weather Update:पश्चिमी विक्षोभ MP में करेगा प्रवेश: कल और परसों पश्चिम- दक्षिणी MP में हो सकती है बारिश

561

Weather Update:पश्चिमी विक्षोभ MP में करेगा प्रवेश: कल और परसों पश्चिम- दक्षिणी MP में हो सकती है बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

पश्चिमी विक्षोभ का एक बड़ा भाग राजस्थान के माध्यम से मध्य प्रदेश के पश्चिम दक्षिण क्षेत्र में प्रवेश करेगा। इससे 16,17 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के रतलाम,नीमच, मंदसौर, इंदौर, देवास, जबलपुर सहित कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जबकि प्रदेश के अनेक हिस्सों में बादल छाएंगे। छुटपुट से लेकर सामान्य बारिश की संभावना कई जगह बनी रहेगी।

 

पश्चिम हवाएं उत्तर से पूर्व की ओर बह रही है इस कारण बादलों का प्रभाव कश्मीर लद्दाख हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज होगा। खासकर, हिमाचल प्रदेश के मध्य क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना रहेगी।

 

बादलों का साया हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के हिस्सों में भी रहेगा।

 

दक्षिण के राज्य तमिलनाडु केरल कर्नाटक में पूर्वी दिशा से आ रहे बादल बारिश कर सकते हैं, जबकि आंध्र में बादल छाए रहेंगे।