Weather Update: पश्चिमी हवाओं से कई राज्यों में ठंड का बढ़ेगा प्रकोप, MP में ठंड का असर 5 दिसंबर से होगा तेज 

285

Weather Update: पश्चिमी हवाओं से कई राज्यों में ठंड का बढ़ेगा प्रकोप, MP में ठंड का असर 5 दिसंबर से होगा तेज 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

पश्चिमी विक्षोभ का खतरा आज अरब देशों में हैं जहां बारिश होगी। यहीं से विक्षोभ का असर अगले 24 से 36 घंटों में ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत की ओर बढ़ेगा। भारत में राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बादल छाने लगेंगे, जबकि लद्दाख में अभी हल्की बर्फबारी की संभावना है। ठंड का प्रभाव पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, यूपी में ज्यादा रहेगा। उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश भी चपेट में रहेंगे।

मध्य प्रदेश में ठंड का असर तेज बना हुआ है जो 5 से 7 दिसंबर के बीच ज्यादा होगा। अभी उत्तर, मध्य और पूर्वी भाग में तापमान में कमी स्थाई रहेगी। बारिश की कोई संभावना अभी नहीं है।

तमिलनाडु के तट पर दित्वाह का असर कमजोर हो चुका है वह केवल तमिलनाडु के समुद्री तटीय इलाकों खासकर चेन्नई और आंध्रा के कुछ स्थानों पर भारी बारिश कर रहा है। कोई भी तूफान अपनी दिशा तय करने के बाद छिन्न भिन्न अवस्था में कुछ दिन असर बनाए रखता है। इसलिए इसका प्रभाव भी बंगाल सहित बंगाल की खाड़ी में के उत्तरी भाग में बना हुआ है। इसके अलावा भारत के दक्षिण पश्चिम भाग से भी बादलों की लहर महाराष्ट्र से पूर्वी मध्य प्रदेश से गुजर रही है लेकिन इससे बारिश की कोई संभावना नहीं है।

अभी कोटो नामक तूफान भारत की पूर्वी दिशा में वियतनाम के समुद्री इलाके में है जो कल बिखर जाएगा। इसका मुख्य प्रभाव हो ची मिन्ह सिटी में भारी बारिश के साथ होगा।