Weather Update: मानसून के विदा होने के बीच MP में 15 अक्टूबर से बारिश की संभावनाएं बढ़ी

4952

Weather Update: मानसून के विदा होने के बीच MP में 15 अक्टूबर से बारिश की संभावनाएं बढ़ी

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

मानसून की विदा होने के बीच यह संभावनाएं फिर से पैदा हो रही हैं कि 15 अक्टूबर से मध्य प्रदेश के आधे हिस्से में जो उत्तर से लेकर दक्षिण तक होगा, यहां लगातार चार से पांच दिन बारिश हो सकती है। यह संभावना इसलिए बढ़ रही है क्योंकि दक्षिण में इस समय कुछ राज्यों में भारी बारिश का दौर चल रहा है, जिन्हें पूर्व दिशा से बादलों की आवक मिल रही है। यह बादल धीरे-धीरे पश्चिमी हवाओं के साथ मिलकर अगले सप्ताह से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान की तरफ कूच करेंगे, जिससे इन राज्यों में 14 से 20 अक्टूबर के बीच में बारिश की संभावना बन रही है।

 

हालांकि मध्य प्रदेश में मौसम अभी पूरी तरह से साफ है। मालवा में आज कुछ जगह ओस भी गिरी है लेकिन बारिश की संभावना अगले एक सप्ताह तक नहीं लग रही है। वहीं अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में एक बार फिर बारिश दस्तक दे सकती है, ऐसा प्रतीत हो रहा है। सैटेलाइट के आधार पर कुछ ऑनलाइन मौसम चैनल भी बता रहे हैं।

 

इधर भारत के उत्तर में पश्चिम से पूर्व की ओर बह रहे बादल लेह लद्दाख में बर्फबारी के मूड में है और अगले कुछ ही दिनों में यहां तेज बर्फबारी होने वाली है इसका हल्का असर जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश पर पड़ेगा।