
Wedding Celebration Turned into Mourning :डीजे पर डांस को लेकर दूल्हे की पीट-पीटकर हत्या, पिता गंभीर
Wedding Celebration Turned into Mourning: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में डीजे पर डांस को लेकर दूल्हे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना में दूल्हे का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
यूपी के गाजीपुर ज़िले के जगदीशपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शादी की खुशियाँ पल भर में मातम में बदल गईं। डीजे पर डांस को लेकर हुए मामूली विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि दूल्हे राकेश राम की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि उनके पिता बिर्गेडियर राम गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
यह घटना शादी समारोह के दौरान घटी, जब मेहमान और परिवारजन डीजे की धुनों पर झूम रहे थे। उसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते यह बहस हिंसक झगड़े में बदल गई। आरोप है कि ताजपुर निवासी विनोद राम और जगदीशपुर के प्रदीप उर्फ कल्लू, मोनू राम, पप्पू, बाघा राम उर्फ मिथलेश, विशाल राम, सकलू और विपिन ने मिलकर दूल्हा और उसके पिता पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
स्थानीय लोगों ने घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने राकेश राम को मृत घोषित कर दिया। पिता की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक तरफ जहां घर में शादी की रौनक होनी चाहिए थी, अब वहाँ सिर्फ मातम पसरा है और परिजनों की चीखें गूंज रही हैं। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि छोटी-छोटी बातों पर भड़कने वाली हिंसा किस कदर जानलेवा साबित हो सकती है।





