
Weights and Measures Inspector Takes Action : इलेक्ट्रोनिक तौल कांटे और पेकेटबंद वस्तुएं जप्त!
Ratlam/jaora : कलेक्टर राजेश बाथम के मार्गदर्शन में उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में नापतोल निरीक्षक भारत भूषण द्वारा जावरा शहर स्थित मावा-मिठाई एवं नमकीन निर्माता के नाप-तौल उपकरणों और पैकेज बंद वस्तुओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षक भारत भूषण द्वारा अरोड़ा मिष्ठान भंडार, कान्हा स्वीट्स एंड बेकरी, देवश्री नमकीन, प्रकाश नमकीन, सेनीश्री नमकीन एवं मिष्ठान, पिपलोदा रोड़, चौपाटी पर नाप-तौल विभाग के अधिनियम और नियमों के उल्लंघन एवं दंडनीय होने से इन संस्थानों के विरुद्ध अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किए गए!
नाप-तौल निरीक्षक भारत भूषण ने बताया कि रतलाम ने उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बताया कि पैकेज बंद वस्तुएं खरीदते समय निर्माता/पेकींगकर्ता का नाम व पूर्ण पता, वस्तु का नाम, वस्तु की शुद्ध मात्रा, वस्तु का अधिकतम विक्रय मूल्य (सभी करों सहित), यूनिट सेल प्राइज, वस्तु के निर्माण का महीना व वर्ष, बेस्ट बिफोर का महीना व वर्ष एवं उपभोक्ता शिकायत करने के लिए व्यक्ति/कार्यालय का नाम, पता, टेलीफोन नंबर और ईमेल पते के साथ-साथ MRP से अधिक विक्रय करना या MRP को काटकर/मिटाकर/स्टीकर लगाकर बढाया गया हो तो विभाग को शिकायत कर सकते हैं!





