Welcome to CMO : झूठ बोलने वाले CMO को मंत्री ने हार पहनाया!

मंत्री के सामने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के कथित गलत आंकड़े पेश किए!

1206

Welcome to CMO : झूठ बोलने वाले CMO को मंत्री ने हार पहनाया!

Guna : नगर पालिका के CMO इशांक धाकड़ का प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने हार पहनाकर स्वागत किया। पर ये सम्मान किसी उपलब्धि के लिए नहीं, बल्कि उनके सामने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के कथित गलत आंकड़े पेश करने के लिए किया गया। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार को गुना पहुंचे थे। यहां उन्होंने नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उनको कई तरह खामियां देखने को मिली।
इस दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने CMO ईशांक धाकड़ से सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लेकर पूछताछ की। जिसके बाद CMO ने मंत्री के सामने कथित फर्जी आंकड़े पेश कर दिए। इसके बाद प्रद्युम्न सिंह तोमर का पारा चढ़ गया। लेकिन, खुद को शांत रखते हुए मंत्री ने CMO को सबक सिखाने का गज़ब तरीका निकाला। मंत्री ने CMO को माला पहनाई और हाथ जोड़कर कहा ‘झूठ बोलने के लिए आपका हार्दिक स्वागत है।’ जिसका वीडियो भी सामने आया है।
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो, ऐसी सोच हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की है। उन्होंने कहा कि गुना का प्रभारी मंत्री होने के नाते मैं आम लोगों से मिला और उनसे मिलने के बाद जो मुझे कमियां मिलीं, इन कमियों को ठीक करने का निर्देश दिया है। साथ ही यह चेतावनी देते हुए कहा कि है कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को मिलना चाहिए।
सिंधिया के करीबी और शिवराज सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर साफ-सफाई को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं। वो कई बार सफाई को लेकर नालियों में उतर चुके हैं। जिसकी काफी चर्चा होती है। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार को गुना जिले के दौरे पर पहुंचे थे। सबसे पहले उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया और कमियां पाए जाने पर अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कई खामियां पाईं।
मंत्री ने CMO इशांक धाकड़ से कुछ जानकारी मांगी, लेकिन CMO ने गलत आंकड़ा पेश किया। जिससे प्रभारी मंत्री नाराज हो गए। उन्होंने तुरंत एक माला मंगवाकर CMO धाकड़ को पहनाकर स्वागत किया और हाथ जोड़कर कहा कि आपका हार्दिक स्वागत है। झूठ बोलने के लिए। प्रभारी मंत्री को देख अन्य अफसर हैरान रह गए। CMO की जिस वक्त से यहां तैनाती हुई थी, तभी से वो विवादों में हैं। उन पर शहर की साफ-सफाई को लेकर लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं।