Wellness Centre: खुशीलाल की तर्ज पर तैयार होगा वेलनेस सेंटर, पहाड़ों और जंगलों के बीच पंचकर्म, 5 सितारा की सुविधाएं!
भोपाल: प्राकृतिक चिकित्सा को पसंद करने वालों को जल्द ही शहर से 75 किमी दूर पहाड़ों और जंगलों के बीच एक और पंचकर्म सेंटर की सुविधा मिल सकती है। खुशीलाल शर्मा के पंचकर्म सेंटर की तर्ज पर सलकनपुर धाम के पास नया सरकारी पंचकर्म सेंटर और वेलनेस सेंटर तैयार किया जा रहा है। एमपी टूरिज्म के सहयोग से करीब 15 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इस सेंटर में 50 बिस्तरों का आयुष अस्पताल भी तैयार किया जाएगा।
मालूम हो कि सरकार प्रदेश में वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा दे रही है। इसी के चलते सलकनपुर सहित प्रदेश में 10 नए वेलनेस सेंटर तैयार किए जाएंगे। इन सेंटर पर 125 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस सेंटर में मरीजों को किसी फाइवस्टार स्पा की तरह ही सुविधाएं मिलेंगी, वहीं मरीजों का संगीत के साथ पंचकर्म के माध्यम से उपचार भी किया जाएगा।
*पांच सितारा होंगी सुविधाएं*
सेंटर में प्रायवेट वार्ड के साथ सुइट भी तैयार किए जाएंगे। इनमें टीवी, छोटा किचन और टेलीफोन की सुविधाएं रहेंगी। इस सेंटर में सीटी स्कैन, एमसीवी, ईईजी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। पंचकर्म अस्पताल के साथ न्यूरो स्पाइन सेंटर भी बनेगा। मिर्गी, लकवा और सुन्नापन जैसी बीमारियों का इलाज होगा।
सोना बाथ: इसमें विशेष प्रकार के पत्थर होते हैं। इन पत्थरों को निर्धारित टेम्परेचर पर गर्म किया जाता है। लकड़ी के बने बॉक्स में व्यक्ति को बैठाकर भाप दी जाती है।
जखूजी: इसमें विशेष प्रकार के बाथ टब लगवाए गए हैं। इन बाथ टब में अलग-अलग टेम्परेचर और प्रेशर पर ट्रीटेड वॉटर से स्नान की सुविधा मिलेगी।
स्टीम चैंबर: बॉडी के छिद्रों को खोलने के लिए स्टीम चैंबर के जरिए भाप दी जाएगी। इसके लिए मेल और फीमेल यूनिट में अलग-अलग स्टीम चैंबर बनाए गए हैं।
*डाइट भी आयुर्वेदिक और वो भी कस्टमाइज होगी*
इस सेंटर में भर्ती होने वाले मरीजों और लोगों को उनकी सेहत और बीमारी के मुताबिक डाइट भी आयुर्वेदिक दी जाएगी। इसमें विशेषज्ञ डॉक्टर मरीज को एक आयुर्वेदिक आहार का मेन्यू देंगे। इसमें लोग अपने मनपसंद आहार को तय कर ले सकेंगे।
*पर्यटन वाली जगहों पर ही बनेंगे वेलनेस सेंटर*
इन वेलनेस सेंटर को सिर्फ उन्हीं क्षेत्रों में तैयार किया जाएगा, जहां पर्यटकों की संख्या ज्यादा होगी। विभाग का मानना है कि सलकनपुर में धाम बनने के बाद बाहरी पर्यटकों की संख्या बढ़ जाएगी। इसके साथ ही महेश्वर, इंदौर, बालाघाट, पन्ना, भिंड, गुना, श्योपुर, शुजालपुर में भी वेलनेस सेंटर तैयार किए जाएंगे।