Found A Diamond : जंगल में लकड़ी बीनने गई, वहां मिला हीरा, बदल गई किस्मत 

उसे 4.39 कैरेट वजन वाला जेम क्वालिटी का बेशकीमती हीरा रास्ते में मिला

1575

Found A Diamond : जंगल में लकड़ी बीनने गई, वहां मिला हीरा, बदल गई किस्मत

Panna : हीरा मिलने से रातों-रात किस्मत बदलने के कई किस्से सुने होंगे! लेकिन, ये सच्चा किस्सा कुछ अलग ही है। एक आदिवासी महिला जंगल में लकड़ी बीनने गई, जहां उसे एक चमकीला पत्थर मिला! वह उसे घर ले आई, जब पता किया तो बताया गया कि यह तो कीमती हीरा है। इस एक हीरे से उस आदिवासी महिला और उसके परिवार की गरीबी दूर कर दी। इस हीरे की कीमत 15 लाख से अधिक आंकी गई।

शहर से लगे पुरुषोत्तमपुर गांव की आदिवासी महिला गेंदा बाई जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। उसे पता नहीं था कि आज उसकी किस्मत बदलने वाली है। इस दौरान उसे 4.39 कैरेट वजन वाला जेम क्वालिटी का बेशकीमती हीरा पड़ा मिला। महिला ने हीरे को अपने पति परमलाल के साथ पन्ना आकर कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में जमा कराया। हीरे की अनुमानित कीमत 15 लाख से अधिक आंकी जा रही है।

हीरा मिलने से अत्यधिक प्रसन्न गेंदा बाई ने बताया कि, तीन-चार दिन पूर्व वह लकड़ी लेने के लिए पुखरी के जंगल गई थी। जंगल के रास्ते में मुझे चमकती चीज दिखाई दी, जिसे उठाकर मैं घर ले आई थी। हमने कभी हीरा देखा नहीं था, इसलिए कांच का टुकड़ा समझ कर घर में ही रख दिया। आज मेरे पति परमलाल ने कहा कि पन्ना चलकर साहब को इसे दिखाते हैं। हम दोनों पन्ना आ गए और यहां हीरा ऑफिस में जब इसे दिखाया तो पता चला कि यह कांच का टुकड़ा नहीं हीरा है। यह जानकर गेंदा बाई की खुशी का ठिकाना नहीं है।