West Bengal Teacher Recruitment Scam : पश्चिम बंगाल के मंत्री को ED ने गिरफ्तार किया, 12 जगह छापे

एक और मंत्री के परिवार से पूछताछ, 20 करोड़ कैश जब्त

2022

West Bengal Teacher Recruitment Scam : पश्चिम बंगाल के मंत्री को ED ने गिरफ्तार किया, 12 जगह छापे

Kolkata : पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य में कथित शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी मंत्री के की करीबी के घर से 20 करोड़ रुपए बरामदगी के बाद हुई। रात भर की पूछताछ के बाद पार्थ चटर्जी को सुबह गिरफ्तार कर ED कार्यालय ले जाया गया है। राज्य के School Service Commission (एसएससी) भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में ED ने शुक्रवार को दो मंत्रियों समेत करीब एक दर्जन लोगों के घरों पर एक साथ छापेमारी की है।
वर्तमान में उद्योग और वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी तब शिक्षा विभाग देखते थे, जब यह घोटाला हुआ। ED निदेशालय ने शुक्रवार को पार्थ चटर्जी के एक सहयोगी के घर से 20 करोड़ रुपए नकद बरामद किए। एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि यह राशि कथित School Service Commission (SSC) घोटाले से हुई आय होने का संदेह है!

  1. हे पार्थ ! क्या खाते हो रुपया ?

ED ने भारी मात्रा में (करीब 20 करोड़) कैश बरामद किया। मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ उनकी करीबी एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी के घर में सर्च ऑपरेशन के दौरान यह कैश बरामद किया गया।
ED के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के आवास पर छापा मारा और शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के संबंध में उनसे रातभर पूछताछ की। पार्थ चटर्जी की तबीयत खराब है और उनका मेडिकल टेस्ट भी कराया गया।
कूचबिहार जिले में एक अन्य मंत्री परेश अधिकारी के घर पर भी ED ने छापा मारा और उनके परिवार के सदस्यों से बात की। मंत्री परेश अधिकारी इस समय कोलकाता में हैं। पश्चिम बंगाल School Service Commission (एसएससी) के पूर्व सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा, पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली और 9 अन्य लोगों के घरों पर एक साथ छापेमारी की गई।

मंत्री की नजदीकी है अर्पिता मुखर्जी
इस भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ ही उनकी करीबी एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी भी ED की रडार पर आ गई। ED ने अर्पिता मुखर्जी के घर में सर्च ऑपरेशन के दौरान जो कैश बरामद किया उसमें 500 और 2-2 हजार के नोटों की गड्डियां शामिल हैं। उड़िया, तमिल और बांग्ला फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की काफी करीबी मानी जाती हैं।
जांच एजेंसी का मानना है कि सर्विस कमीशन घोटाला मामले में अर्पिता मुखर्जी की भी संलिप्तता स्पष्ट है। वह मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी हैं। पार्थ चटर्जी जिस पूजा कमेटी के सर्वेसर्वा हैं, अर्पिता भी उससे जुड़ी हुई हैं। एक्ट्रेस अर्पिता भी उसी पूजा पंडाल की देखभाल करती थीं। पंडाल के प्रचार और प्रसार के लिए छपे पोस्टरों में भी अर्पिता का ही फोटो रहता था।