Western Ring Road Cost 2 Thousand Cr : 64 किमी लंबा पश्चिमी रिंग रोड 2000 करोड़ रुपए में बनेगा!

32-32 किलोमीटर के काम दो अलग-अलग टेंडर से सौंप जाएंगे!

3359
Western Ring Road Cost 2 Thousand Cr

Western Ring Road Cost 2 Thousand Cr : 64 किमी लंबा पश्चिमी रिंग रोड 2000 करोड़ रुपए में बनेगा!

Indore : हर की पश्चिमी रिंग रोड बनाने की तैयारियां तेजी से शुरू कर दी गई। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए 2000 करोड़ रुपए में पश्चिमी हिस्सा बनाने के लिए दो पैकेज में टेंडर बुलाए हैं। 64 किलोमीटर लंबी रोड का काम 32-32 किमी के पैकेज में होगा। इन हिस्सों के लिए क्रमश: 1000-1000 करोड़ रुपए के टेंडर मुख्यालय ने निर्माण कंपनियों से आमंत्रित किए हैं।

यह रिंग रोड छह लेन चौड़ी बनाई जाएगी। लंबे समय से शहरवासी पश्चिमी रिंग रोड के निर्माण की राह तक रहे हैं। एनएचएआई अफसरों का कहना है कि जिन निर्माण कंपनियों को सडक़ बनाने का ठेका मिलेगा, उन्हें दो साल में यह काम पूरा करना होगा। जल्द ही जिला प्रशासन रिंग रोड के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू करने वाला है।

कुछ जगह किसान जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं। पश्चिमी रिंग रोड के लिए 39 गांवों की 648 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। इसके लिए एनएचएआई ने जिला प्रशासन से फरवरी-मार्च तक जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी करने का आग्रह किया है। माना जा रहा है कि प्रोजेक्ट की प्राथमिकता को देखते हुए तय समय सीमा में जमीन मिल जाएगी, जिस पर करीब 600 करोड़ के खर्च का अनुमान है। पश्चिमी रिंग रोड के लिए राज्य सरकार कुल जमीन में से 25 प्रतिशत जमीन एनएचएआई को मुफ्त उपलब्ध कराएगी।

Former MLA Punished : पूर्व MLA अंतरसिंह दरबार सहित 10 को एक-एक वर्ष की सजा

Government Suspended Indian Wrestling Association:अब संजय सिंह अध्यक्ष नहीं रहेंगे!