What After 12th: कटनी के कलेक्टर ने बारहवीं के बाद छात्रों को मार्गदर्शन देने कराई कैरियर गाईड तैयार

युवाओं के भविष्य को दिशा देने जिला प्रशासन की अभिनव पहल

392
What After 12th:

What After 12th: कटनी के कलेक्टर ने बारहवीं के बाद छात्रों को मार्गदर्शन देने कराई कैरियर गाईड तैयार

कटनी।  छात्र जीवन में बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने छात्रों की बोर्ड परीक्षा के परिणामों की बेहतरी के लिए किये गए स्कूलों के भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं से चर्चा के दौरान इस समस्या को महसूस किया कि अधिकांश छात्र -छात्राएं बारहवीं के बाद क्या करेंगे की,समस्या से जूझ रहे है। ऐसे में कलेक्टर श्री प्रसाद ने छात्रों की इस मनःस्थिति और मनोभावों को समझते हुए उनकी दुविधाओं को दूर करने के लिए कैरियर गाईड बुकलेट तैयार कराई है।
बारहवीं के बाद अधिकांश युवाओं को समझ नहीं आ पाता कि वो किस विषय का चुनाव करें। काफी स्टूडेंटस खुद को दोराहे पर खड़ा हुआ पाते हैं। एक तरफ उनके सपने होते हैं, तो दूसरी तरफ अभिभावकों की अपेक्षाएं। ऐसे में अगर आप भी सोच रहे है कि बारहवी के बाद क्या करें ? तो फिर यह कैरियर गाईड बुक आपको एक पूर्ण और समृद्ध भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन करने मे बड़े काम की साबित होगी। अभी हालात ये थे कि कई मेधावी व प्रतिभासंपन्न छात्र भी बारहवीं के बाद के कैरियर के विकल्पों की जानकारी के आभाव में कई विशिष्ट क्षेत्रों और कोर्स से वंचित रह जाते हैं, जिनके लिए वे वास्तव में पात्र होते हैं।
जिले के युवाओं को बेहतर कैरियर विकल्प चयन हेतु मदद करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा गुगालिया चेरेटेबल ट्रस्ट की मदद से कैरियर गाईड बुकलेट तैयार कराई गई है। ताकि युवा बिना किसी उलझन के सभी विकल्पों की जानकारी हासिल कर अपनी रूचि व पसंद के क्षेत्र का चयन कर अपना भविष्य संवार सकें।

सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध, शीघ्र प्रिंट होगी पुस्तिका

शासकीय तिलक महाविधालय कटनी के प्राचार्य की एक विशेष टीम के माध्यम से इस पुस्तिका में प्रदाय की जा रही जानकारी का सत्यापन कराया गया है। इस पुस्तिका की सॉफ्ट कॉपी आज कटनी जिले के विद्यार्थियों  के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। आने वाले दिनों में इस पुस्तिका की प्रतियां प्रिन्ट करा कर समस्त छात्रावासों एवं समस्त हायर सेकेण्डरी स्कूलों को उपलब्ध कराई जावेगी। ताकि विद्यार्थी एवं युवा इसका अधिक से अधिक उपयोग कर अपने मनचाहे कैरियर का चयन कर सकें।

ये पाठ्यक्रम है शामिल 

इस पुस्तिका में कृषि एवं पशु चिकित्सा विज्ञान, वास्तुकलॉ, मानवता एवं सामाजिक विज्ञान, व्यवसाय प्रबंधन, वाणिज्य, कम्प्यूटर एप्लिकेशन, डिजाइन और फाईन आर्ट, जल-थल व वायु सेना में भर्ती, इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी, हॉटेल प्रबंधन, पर्यटन, कानून, मॉस कम्यूनिकेशन, चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा, पैरामेडिकल विज्ञान, कला प्रदर्शन, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, ड्रोन सेक्टर के साथ- साथ अन्य उपयोगी एवं अत्याधुनिक पाठयक्रमों को सम्मिलित किया गया है।

जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं

जिला प्रशासन कटनी द्वारा तैयार कराई गई पुस्तिका में सांसद खजुराहों विष्णुदत्त शर्मा, सांसद शहडोल श्रीमति हिमाद्री सिंह, विधायक विजयराघवगढ़ श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक मुडवारा श्री संदीप जायसवाल, विधायक बहोरीबंद श्री प्रणय प्रभात पाण्डेय एवं विधायक बड़वारा श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा जिले के विद्याथिर्यों एवं युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कटनी के छात्र-छात्राओं के सपनों को पंख देने के प्रयास में तैयार की गई इस कैरियर गाइड बुकलेट को  सोशल मीडिया पर शेयर कर अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचाने की अपील की है।