What Changes After Attack : पाकिस्तान की हरकत के बाद कहां कैसे हालात, क्या रद्द हुआ और क्या चेतावनी जारी हुई!

270
What Changes After Attack

What Changes After Attack : पाकिस्तान की हरकत के बाद कहां कैसे हालात, क्या रद्द हुआ और क्या चेतावनी जारी हुई!

जानिए, इस हमले के बाद कौन कौनसी गतिविधियां प्रभावित हुई!

New Delhi : ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में ड्रोन हमले किए जाने से भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तीसरे दिन भी तनाव की स्थिति बनी रही। पाकिस्तान के सभी हमलों को भारत के S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। वहीं पाकिस्तान के 2 फाइटर जेट F-16 और JF-17 को भी गिरा दिया। पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए भारत ने लाहौर, कराची और रावलपिंडी में HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया।

पाकिस्तान ने बीती रात उरी के लागमा गांव पर भी शेलिंग से हमला किया। यह हमला रात 12 से 1 बजे के बीच किया गया। इस हमले में 3 दुकानें बुरी तरह से जलकर राख हो गईं। बीती रात पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के अखनूर पर ड्रोन अटैक करने की कोशिश की थी। अखनूर के रहने वालों का कहना है कि पाकिस्तान कई बार यहां फायरिंग करता रहता है। लेकिन, पिछली रात पाकिस्तान ने सारी हद पार कर दी। पाकिस्तान की तरफ से बेवजह गोलीबारी की गई। लेकिन, तैनात भारतीय सेना ने उन्हें खदेड़ दिया।

Also Read: Girl Sitting on Strike : ‘बेटी की पेटी अभियान’ में बेटी परेशान, कई घंटों से SP ऑफिस में धरने पर बैठी!

बिगड़ते हालात के बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी, कि अगर पड़ोसी मुल्क अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो भारत हर वार का मुंहतोड़ जवाब देगा।

चंडीगढ़ में सायरन चेतावनी जारी

चंडीगढ़ में दिन में भी सायरन बज रहे हैं। एयर फोर्स स्टेशन ने वॉर्निंग जारी करते हुए हमले की आशंका जताई है। इसके मद्देनजर चंडीगढ़ में सभी को घर के अंदर रहने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही लोगों को बालकनी में या घर के बाहर खड़े न रहने की सलाह दी गई।

पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद बिहार के पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। पुलिस सभी लोगों के सामान की तलाशी ले रही है। 10 मई तक के लिए भुवनेश्वर, चंडीगढ़ समेत कई रूट्स की फ्लाइट रद्द कर दी गईं।

Also Read: 7 Terrorist Killed: BSF की जवाबी कार्रवाई में ढेर हुए 7 आतंकी

बिहार में फुटबॉल मैच रद्द

हिंदुस्तान-पाकिस्तान में जारी तनाव के कारण राजस्थान सरकार द्वारा फुटबाल टीम को अचानक से वापस बुला लिए जाने के कारण शुक्रवार की सुबह रिफाइनरी स्टेडियम में होने वाला फुटबाल मैच रद्द कर दिया गया। राजस्थान और बिहार की महिला टीम के बीच मैच होना था। ‘खेलो इंडिया’ के तहत जिले में मैच चल रहा था।

पाकिस्तान ने फिर मदद मांगी

भारत पर हमले की नाकाम।कोशिश के बाद अब पाकिस्तान दुनिया के देशों से पैसे की भीख मांग रहा है। हमले की दुहाई देते हुए पाकिस्तान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय देशों से अपील की है कि भारत ने हमारा काफी नुकसान कर दिया। इस कारण हमें लोन की जरूरत है। युद्ध के चलते हमारा शेयर बाजार क्रैश हो गया है। हम सभी पार्टनर से मदद की अपील करते हैं।