वोट के लिए क्या क्या न किया: BJP उम्मीदवार ने कान पकड़ कर माफी मांगी

1258
वोट के लिए क्या क्या न किया: BJP उम्मीदवार ने कान पकड़ कर माफी मांगी

Lucknow: नेता भले ही चुनाव जीतने के बाद मतदाताओं को दरकिनार कर दे और उनकी एक न सुने पर जब चुनाव आता है तो उसके होश ठिकाने लग जाते हैं और वोट मांगने के लिए वह क्या कुछ नहीं करता हैं। इसकी बानगी कल उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) इलाके में देखने को मिली।सोनभद्र में उप्र विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होना है.

जिसके लिए तमाम नेता अपने अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।वोट पाने के लिए जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।लेकिन यहां के रॉबर्ट्सगंज सीट (Robertsganj) से बीजेपी के विधायक और प्रत्याशी भूपेश चौबे (Bhupesh Chaubey) का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला।चुनाव प्रचार के दौरान भूपेश चौबे ने कुर्सी पर खड़े हो गए और अपने कान पकड़ लिए।इसके बाद उन्होंने कुर्सी पर ही उठक-बैठक करते हुए पांच साल में उनसे हुई गलतियों की जनता से माफी मांगी।प्रचार पाने के लिए भूपेश चौबे की यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।