What is love, why does love happen: जया किशोरी ने समझाया

545
जया किशोरी

What is love, why does love happen: जया किशोरी ने समझाया

जया किशोरी ने अपने एक वीडियो में प्यार को लेकर कुछ बातें कहीं है. उन्होंने कहा कि प्यार में कोई कारण नहीं होना चाहिए कि मुझे आपसे प्रेम क्यों है, क्योंकि प्यार में अगर स्वार्थ होगा तो, वह प्रेम तब तक ही रहेगा जब तक अपना काम नहीं होता, वो काम कुछ भी हो सकता है.

03 12 2020 jaya kishori 21128614

Jaya Kishori’s Marriage: जया किशोरी ने विवाह के लिए चुना अपना वर

इस तरह के प्यार में जिस दिन काम निकल जाएगा, उस दिन प्यार भी खत्म हो जाएगा.

कथावाचक जया किशोरी बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से शादी की अफवाह के बाद से काफी चर्चा में है. हालांकि इस बात से दोनों ने इनकार कर दिया है. जया किशोरी एक कथावाचक के साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं और वह एक सादगी भरा जीवन जीती हैं. इनदिनों जया किशोरी की छोटी-छोटी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं.

Smoking in Flight Toilet : फ्लाइट के टॉयलेट में स्मोकिंग, लड़की गिरफ्तार!

Arrested for Demanding Money from IAS Officer: IAS अनीता यादव से 5 करोड़ मांगने वाला पकड़ाया!