क्या है जसप्रीत बुमराह की इंजरी का सच? 

536

क्या है जसप्रीत बुमराह की इंजरी का सच? 

मुंबई भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिटनेस इश्यू के चलते लगभग तीन महीने के आराम के बाद मैदान पर आए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में उन्होंने दो मैच खेले। इसके बाद, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज की बारी आई पर बुमराह तिरुवनंतपुरम में हुए पहले मैच के लिए मैदान पर नहीं उतर सके। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया कि उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत की थी लिहाजा मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और वह मौजूदा सीरीज में नहीं खेल सकेंगे। बाद में पता चला कि बुमराह एकबार फिर से स्ट्रेस फ्रैक्चर से पीड़ित हो गए हैं।

डॉ तोमर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल, पटपड़गंज, दिल्ली के ऑर्थोपैडिक एंड ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी डिपार्टमेंट के सीनियर डायरेक्टर और यूनिट हेड हैं।उन्होंने बताया कि टीम इंडिया के फास्ट बॉलर को हुई ये इंजरी कितनी गंभीर है और वह कब तक मैदान पर वापसी कर पाएंगे।

स्ट्रेस फ्रैक्चर क्या होता है?

डॉक्टर एल तोमर: अगर लगातार तनाव की वजह से लिगामेंट पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है तो इससे ये इंजर्ड हो सकता है और इसकी वजह से स्ट्रेस फ्रैंक्चर हो सकता है। दरअसल कॉलर में जितने भी वर्टिब्रल होते हैं वे लिगामेंट से जुड़े होते हैं। पीठ के निचले हिस्से में कई मोटे लिगामेंट होते हैं। अगर उसपर लगातार तनाव पैदा होता है और उसमें इंजरी होती है तो उससे स्ट्रेस फ्रैक्चर हो सकता है। कई बार जन्म से ही उसका पूरा विकास नहीं होने के कारण भी ये दिक्कत होती है। खासकर खिलाड़ियों में आगे की ओर तेजी से झुकने और वर्क आउट करने के कारण इसके होने की आशंका ज्यादा होती है।

स्ट्रेस फ्रैक्चर के पूरी तरह से ठीक होने में काफी वक्त लगता है। दरअसल ये इस बात पर निर्भर करता है कि लोअर बैक में किस लेवल की इंजरी हुई है। अगर आंशिक इंजरी है तो रेस्ट, रिहैबिलिटेशन और फिजियोथेरेपी से ठीक हो सकती है। अगर इंजरी पूरे हिस्से में है तो मैदान पर लौटने के लिए सर्जरी कराना जरूरी है।

आईपीएल की ओर बुमराह का ज्यादा झुकाव

एक आंकड़े के अनुसार जसप्रीत बुमराह ने साल 2019 से भारत के लिए खेले गए 75 टी20 इंटरनेशनल मैच में से सिर्फ 20 मैच खेले हैं। वहीं आईपीएल में उन्होंने 60 में से 59 मैच में हिस्सा लिया है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या क्रिकेटर्स फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलना ज्यादा पसंद करते हैं। टीम के लीड बॉलर होने के नाते उन्हें अपने फिटनेस का खासा ख्याल रखने की जरूरत है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी उन्हें कहा था कि बुमराह की कमर की चोट उन्हें आगे चल कर दिक्कत दे सकती है। कहीं न कहीं शोएब अख्तर की कही हुई बात अब सच होती नजर आ रही है।

\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\