अमिताभ से क्या गलती हुई, जो उन्होंने माफी मांगी!

लोगों ने इस गलती पर खूब मजे लिए!

689

अमिताभ से क्या गलती हुई, जो उन्होंने माफी मांगी!

Mumbai : अमिताभ बच्चन एक बार फिर चर्चा में हैं। इसका कारण है उनका ट्वीट! इसके लिए वे सोशल मीडिया पर मांफी भी मांग रहे हैं। पर, ऐसा क्या हुआ, जो उन्हें ऐसा करने की नौबत आ गई। अमिताभ ने ‘ऊंचाई’ पर हाल ही में एक ट्वीट किया था। लेकिन, बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उस ट्वीट का नंबर गलत हो गया है। उन्होंने इसे एक ‘भयानक गलती’ बताया है। ट्वीट कर लिखा T 4515 एक डरावनी गलती। मेरे सभी T नंबर पिछले सही नंबर से गलत हो गए हैं। सही जो हैं, वो है T 4514. इसके बाद सब गलत है। T 5424, 5425, 5426, 4527, 5428, 5429, 5430, सब गलत है। होना जो चाहिए वो है- T4515, 4516, 4517, 4518, 4519 4520, 4521

अमिताभ बच्चन ने इस पोस्ट में हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ माफी मांगी है। हालांकि ये पहली बार नहीं, जब उनके ट्वीट्स की नंबरिंग में गलती हुई हो। इसके पहले भी उनसे कई बार ऐसा हुआ है और वह उसको पब्लिकली एक्सेप्ट भी करते हैं। इस बार भी जब उन्होंने इस गलती के लिए माफी मांगी तो फैन्स उन पर लट्टू हो गए। लेकिन कुछ ने उनका मजाक उड़ना शुरू कर दिया।

लोगों ने ट्वीट पर चुटकी ली 

एक यूजर ने लिखा कि अमिताभ बच्चन नंबर से ऑब्सेस्ड हो गए हैं। एक ने कहा मैं तो लंबे समय से ट्विटर का इस्तेमाल कर रहा हूं। लेकिन, आज तक ये नंबर का कॉन्सेप्ट नहीं समझ पाया हूं।’ एक ने कहा ‘बिग बी गलत नंबर्स को लेकर इतने परेशान क्यों हो जाते हैं? एक ने कहा ‘इन्होंने अभी भी अपनी एक बड़ी गलती नहीं मानी जब शाहरुख खान ने कभी खुशी कभी गम में शादी कर ली थी।’ एक यूजर ने तो अमिताभ बच्चन को नया अकाउंट बनाने की नसीहत दे दी। कहा कि ऐसे नहीं चलेगा। ये T नंबर का लोचा अब हाथ से निकल गया।