
रिटायरमेंट की उम्र क्या हो?- मीडियावाला के कार्यक्रम में MCU कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी का बड़ा बयान
भोपाल: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने मीडियावाला द्वारा आयोजित एक विमोचन कार्यक्रम में रिटायरमेंट की उम्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। कुलगुरु ने सरकार को नया सुझाव देते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब शासन को इस बात के लिए विचार करना चाहिए कि रिटायरमेंट की उम्र क्या हो? उनका कहना था कि रिटायरमेंट की कोई उम्र ही नहीं होना चाहिए बल्कि जब तक आदमी सरकार के लिए परिणाम देता रहे, उसे रिटायर ही नहीं करना चाहिए। इसके बजाय तो उन लोगों को रिटायर करना चाहिए जो भले ही 35- 40 साल के ही हो लेकिन काम में मक्कारी कर रहे हैं और सरकार के लिए बोझ बने हुए हैं। इस कार्यक्रम में 75 वर्ष की आयु के पूर्व डीजी नरेंद्र कुमार त्रिपाठी की पुस्तक ‘यादों का सिलसिला’ का विमोचन हुआ और समारोह आयोजक प्रदेश के पूर्व जनसंपर्क संचालक और मीडियावाला के प्रधान संपादक सुरेश तिवारी 72 वर्ष के हैं। उन्होंने मंच पर बैठे दोनों पूर्व अधिकारियों का उदाहरण देते हुए और उनकी ओर इशारा करते हुए कहा कि रिटायरमेंट के कई सालों बाद भी ये अधिकारी एकदम फिट है, सक्रिय हैं और लगातार किसी ना किसी रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

दरअसल, प्राइवेट सेक्टर और बड़े-बड़े इंडस्ट्रियल हाउसों और कंपनियां में केवल कार्य कुशलता और सकारात्मक परिणाम के बल पर ही नौकरी लगातार बनी रहती है। तिवारी का भी शायद यही मंतव्य रहा होगा कि सरकार को भी इस पैटर्न पर कुछ नया करना और सोचना चाहिए।





