वैसे तो जो कहा था, वह करके दिखा दिया देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने। वाकई ऐसा बजट अभी तक कभी नहीं आया। क्रिप्टो करेंसी वालों को तगड़ा झटका लगा है। अब मटरगस्ती खत्म और टैक्स वसूली शुरू। और उस पर भी वैध डिजिटल करेंसी शुरू करने की सूचना के साथ क्रिप्टो पर तीखा हमला भी। पेट्रोल-डीजल की बात न कर बैटरी स्वैपिंग मशीन वाले केंद्र खोलने की बात कर यह अहसास करा दिया कि अब 25 कदम आगे की सोचो।
अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट वाला यह बजट वास्तव में अद्भुत तो है ही। 60 लाख नौकरियां, सभी तरह की गति को तेज करने के दावे वाली पीएम गति शक्ति योजना, 80 लाख अफोर्डेबल हाउस, पीपीपी के तहत वंदेभारत रेलगाड़ियों की बात, इनकम टैक्स भरने और दो साल तक सुधारने की सौगात, कार्पोरेट टैक्स में कमी, प्राकृतिक खेती, किसानों के खाते में पहुंचती एमएसपी, दिव्यांग जनो को करों में राहत, स्कूलों में हर क्लास में टीवी, ई-विद्या, ई-पासपोर्ट, 25 हजार किमी एनएच सड़क निर्माण, गांवों में इंटरनेट, रक्षा शोध को बढ़ावा, एमएसएमई की चिंता, सौर ऊर्जा, नदी-जोडो वगैरह बहुत कुछ है जो आगामी 25 साल का ब्लूप्रिंट और 100 साल का अधोसंरचना विकास के दावों के पक्ष में तर्क रखने के लिए काफी है।
और अद्भुत इसलिए भी कि हो सकता है कि कभी क्रिप्टो अर्थव्यवस्था ही बजट का आधार बने, तो उस दिशा में यह पहला मील का पत्थर साबित होने वाला बजट हमेशा याद किया जाएगा। बजट की सराहना भी हो रही है और आलोचना भी, इनके बीच हम वित्त मंत्री निर्मला को शुक्रिया कहने की हिम्मत कर सकते हैं उस केन-बेतवा की चिंता करने के लिए…जिससे मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर बदलने की उम्मीद की जा रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट की तारीफ और प्रधानमंत्री मोदी को बहुत-बहुत बधाई देने के साथ इसे नए भारत के निर्माण का बजट बताया है। तो कहा है कि बजट में मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात मिली है। नदी जोड़ो परियोजना के अंतर्गत केन और बेतवा को जोड़ने पर 44 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की जाएगी, हमारा बुंदेलखंड बदल जायेगा।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने इसे आगामी 25 वर्षों की दूरदर्शिता का बजट बताया है। आत्मनिर्भर भारत को ताकत देने वाला बजट कहा है। तो मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के क्षेत्र में केन बेतवा लिंक परियोजना को 44605 करोड़ का प्रावधान करने पर बुंदेलखंड की जनता की तरफ से, उनके संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से, पूरे मध्यप्रदेश की जनता की ओर से माननीय प्रधानमंत्री को विशेष धन्यवाद भी दिया है। वही उम्मीद कि जो बुंदेलखंड सूखा था, इस बजट में प्रावधान किया है अब हरा-भरा बुंदेलखंड बनेगा। एक महत्वाकांक्षी योजना है जो पूरे बुंदेलखंड की दिशा बदल देगी।
तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आम बजट को पूरी तरह से निराशाजनक बताया है। कहा है कि महज़ आंकड़ों की बाजीगरी से भरा व एक बार फिर झूठे सपने दिखाने वाला बजट साबित हुआ है। बजट के हर प्रावधान पर उन्होंने सवालिया निशान लगाते हुए इसे छलावा बताया है। पर केन-बेतवा लिंक के लिए मिली बड़ी सौगात पर वह मौन रहे।
तो बजट की स्तुति और निंदा के बीच हम केन-बेतवा लिंक को गति देने के लिए किए गए प्रावधान के लिए निर्मला सीतारमण का हार्दिक आभार जताने का हक तो रखते ही हैं। वैसे तो केन-बेतवा लिंक को भी सराहना-आलोचना की माला में गूंथा जाता रहा है, लेकिन अटल जी की दूरदर्शी नदी जोड़ो योजना का यह हिस्सा बुंदेलखंड में खुशियों का आकाश बनकर बरसेगा…यह तय है। और इसके लिए मध्यप्रदेश 25 साल के ब्लू प्रिंट वाले इस बजट का शुक्रगुजार है। क्योंकि बुंदेलखंड के गांव, किसान, मजदूर, निम्न,मध्यम और उच्चवर्ग सभी के चेहरे पर रौनक बिखेरने का काम करने वाली है केन-बेतवा लिंक परियोजना।