WhatsApp Features: बड़े कमाल का है व्हाट्सएप का ये नीला ‘गोला’,ऐसे आता है काम!

556
WhatsApp Features
WhatsApp Features

WhatsApp Features: बड़े कमाल का है व्हाट्सएप का ये नीला ‘गोला’,ऐसे आता है काम!

WhatsApp Features: व्हाट्सऐप पर आप लोगों के लिए ढेरों काम के फीचर्स उपलब्ध हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ऐप में मिलने वाला ‘नीला गोला’ किस तरह से आप लोगों की मदद करता है? एआई फोटो बनाने के अलावा और भी कई काम हैं जो ये नीला गोला आसानी से कर सकते है, आइए जानते हैं किस तरह से ये फीचर आपकी मदद करता है?

 आज के समय में WhatsApp एक ऐसा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप बन गया है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. यह ऐप यूजर्स को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट करने, ऑडियो-वीडियो कॉल करने और ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर करने के सुविधा देता है. लेकिन, इसका फायदा सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है. अब यह ऐप लोगों की कई तरह से मदद करता है और यह सब व्हाट्सएप पर मिलने वाले एक नीले गोले की मदद से होता है. आइए आपको व्हाट्सएप के इस जबरदस्त फीचर के बारे में बताते हैं.

WhatsApp Features
WhatsApp Features

व्हाट्सएप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है. इन्हीं में एक फीचर है जिसका नाम Meta AI है. इस फीचर को व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा ने डेवलप किया है. यह एक एआई चैटबॉट है जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से चलता है. इस चैटबॉट को यूजर की मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस फीचर की मदद से यूजर किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और किसी भी सवाल का जवाब जान सकते हैं. इसके साथ ही चैटबॉट की मदद से यूजर फोटो भी बनवा सकते हैं.

मेटा एआई चैटबॉट को कमांड देकर किसी भी टॉपिक के बारे जानकारी प्राप्त की जा सकती है या कोई भी फोटो बनवाई जा सकती है. मेटा टाइप करके या बोलकर मेटा एआई को कमांड दे सकते हैं. यह फीचर यूजर को व्हाटस्एप की होम स्क्रीन पर ही मिलता है. आइए आपको इसे एक्सेस करने का तरीका बताते हैं.

Chennai School: बच्चों को छुट्टियों में दिया एसाइनमेंट पूरी दुनिया में हो रहा वायरल ,जानिये क्या है इसमें ?