MP में 4 संभागों के जिलों में 4 दिन तक गेहूं उपार्जन का कार्य स्थगित, जानिए वजह

435

MP में 4 संभागों के जिलों में 4 दिन तक गेहूं उपार्जन का कार्य स्थगित, जानिए वजह

अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा असामयिक वर्षा के कारण गेहूं में नमी की मात्रा बढ़ जाने से इन्दौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में 28 मार्च से 31 मार्च तक गेहूं का उपार्जन कार्य स्थगित कर दिया गया है।

WhatsApp Image 2023 03 27 at 10.26.07 PM

WhatsApp Image 2023 03 27 at 10.26.07 PM 1

अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार प्रदेश के अधिकांश जिलों में विगत सप्ताह गेहूं की खड़ी फसल पर असामयिक वर्षा के कारण गेहूं में नमी की मात्रा बढ़ जाने से इन्दौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर नमीयुक्त अमानक गेहूं विक्रय हेतु पहुंच रहा था, जिसके फलस्वरूप उपार्जन केन्द्रों पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित FQ गुणवत्ता के गेहूं की खरीदी संभव नहीं हो पा रही थी। अत: किसानों को अपने गेहूं को सूखाकर निर्धारित नमी मात्रा अनुसार गेहूं का विक्रय करने का अवसर प्रदान करने की दृष्टि से उक्त संभागों में 28 मार्च से 31 मार्च तक गेहूं उपार्जन का कार्य स्थगित किया गया है। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों द्वारा उक्त अवधि में गेहूं विक्रय हेतु किये गये स्लॉट बुकिंग को भी निरस्त कर दिया गया है।

उक्त अवधि की स्लॉट बुकिंग करवाने वाले कृषक सुविधा अनुसार पुन: स्लॉट बुकिंग करवा सकेंगे।