

जब बर्निंग ट्रेन बनने से बाल बाल बची अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस
*संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की विशेष रिपोर्ट*
इटारसी। आज नर्मदापुरम जिले में इटारसी जंक्शन के समीप डोलरिया एवं खुटवासा रेलवे स्टेशन के मध्य चलती ट्रेन में जनरेटर बोगी में अचानक आग लग गई। यह घटना आज करीब सांय 4 बजे इटारसी जंक्शन के पास डोलरिया और खुटवासा रेलवे स्टेशन के बीच अहमदाबाद से बरोनी जा रही ट्रेन में हुई। इटारसी जंक्शन से लगभग दस किलोमीटर दूर खम्बा नंबर 724 से 725 के मध्य जनरेटर यान में अचानक धुंआ उठते दिखा जिससे ज्ञात हुआ कि आग लग गईं है। जिसे पहले तो अग्निशामक यंत्रों से बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन यह केवल बाहर से बुझाया गया है। अंदर चूकि बॉक्स बंद है इसलिए आग कहाँ, कितनी और कैसे लगी,यह रिपोर्ट बनाने तक कहा नहीं जा सकता था। ट्रेन के रुकने और आग लगने की सूचना मिलते ही सभी यात्रियों में हडक़ंप मच गया। आग लगने के बाद ट्रेन करीब सवा घंटे तक वहीं खड़ी रखी। बाद में आग का शिकार हुए कोच को ट्रेन से अलग कर फिर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। मुंबई इटारसी रेल लाईन पर अन्य सभी ट्रेनों को भी इस घटना के कारण जगह जगह एक घंटे के लिये खड़ा कर दिया गया था। ताकि कोई बड़ा हादसा न घटे। यात्रा कर रहे बड़ौदा जिले के एक स्टेशन अधीक्षक गोपीनाथ सिंह ने मौके पर मौजूद मीडिया को बताया कि ट्रेन की पिछली बोगी में धुआं उठते देखा तो हमने गार्ड को सूचना दी और गार्ड ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर ट्रेन को रूकवाया। इस कारण कोई बड़ी घटना नहीं घटी। वहीं धरमकुंडी स्टेशन अधीक्षक सुरेश कुमार को जैसे ही ट्रेन में आग लगने की जानकारी मिली तो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा आसपास की नगरपालिका परिषदों,पंचायतों को सूचना देकर फायर ब्रिगेड को घटना स्थल पर पहुंचाने में मदद की। साथ ही वे इतना अधिक भागा दौड़ी कर रहे थे कि उनके हाथ और पैर में चोट भी आ गई.
ट्रेन के अंतिम छोर में जनरेटर और पार्सल बोगी में आग लगी। यह बोगी स्टील के बर्तन के कार्टूनों से भरी थी। इस कारण आग के साथ काफी धुआं उठने लगा। जिसके बाद जनरेटर कोच में काम करने वाले कर्मचारी भी तुरंत बाहर निकले। सूचना के बाद दमकल को बुलाया गया। डोलरिया थाना पुलिस और आरपीएफ इटारसी से बल मौके पर पहुंचा।
ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद यात्रियों में हडक़ंप मच गया। ट्रेन के रुकते ही यात्री नीचे उतर गए। ट्रेन में सवार एक यात्री ने बताया कि हमारे तो होश ही उड़ गये थे। जिस तरह से आग की जानकारी ट्रेन के भीतर फैली थी। वहीं एक अन्य यात्री ने बताया कि खिरकिया स्टेशन से उन्होंने यात्रा शुरू करी थी। उसके थोडी देर बाद ही उन्हेंं सूचना मिली कि ट्रेन में आग लग गई है, तो कोच में बैठे सभी यात्री परेशान हो गए और अफरातफरी का माहौल बन गया था।