
When CM tasted varieties of mangoes: जब CM डॉ यादव और मंत्रियों ने विभिन्न किस्मों के आमों का स्वाद लिया
चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट
पचमढ़ी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पचमढ़ी में आयोजित कैबिनेट बैठक से पहले आमों की विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विभिन्न किस्मों के आमों की जानकारी लेकर उनका स्वाद भी लिया। उनके साथ उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य गण ने भी इन आमों का स्वाद लिया।








