जब आई आई टी रुड़की व दिल्ली के विशेषज्ञों ने, ब्रेन सिजलर व साइंस ऑफ सक्सेस 6D के मूल मंत्र समझाए

1599

जब आई आई टी रुड़की व दिल्ली के विशेषज्ञों ने, ब्रेन सिजलर व साइंस ऑफ सक्सेस 6D के मूल मंत्र समझाए

इटारसी से जिला ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की खबर

इटारसी। एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल द्वारा जिले में पहली बार कक्षा आठवीं से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों के लिए एक अनूठे व विशेष सेमिनार का आयोजन कविवर भवानी शंकर मिश्र ऑडिटोरियम में किया गया।

जिसमें आईआईटी दिल्ली व आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे सुमित श्रीवास्तव, आईआईटी दिल्ली एवं सेंटर हेड FIITJEE भोपाल द्वारा बच्चों को साइंस ऑफ सक्सेस 6D के बारे में बताया गया। जिसे बच्चे अपनी लाइफ में अपनाकर किसी भी एग्जाम में सफलता पा सकते हैं। वहीं निखिल रायजादा आईआईटी रुड़की व बिजनेस हेड FIITJEE भोपाल द्वारा बच्चों को ब्रेन सिजलर टॉपिक पर सेमिनार का सहभागी बनाया गया जिसमें उन्होंने बच्चों को लर्निंग टेक्निक्स, कैसे कंसंट्रेशन बढ़ाएं एवं अन्य विद्यार्थी रिलेटेड प्रॉब्लम्स पर बच्चों को गाइडेंस दी l

 

विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी से बच्चों को अलग-अलग तकनीक से अवगत कराया गया एवं बच्चों को जीवन में उनका लक्ष्य क्या है और उसे पाने के लिए कैसे तैयारी करें इससे भी अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में बच्चे व उनके अभिभावकों द्वारा कैरियर से रिलेटेड व अलग-अलग कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स एवं उनकी तैयारी से रिलेटेड डाउट्स को भी दूर किया गया l

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंकज चौरे , नगर पालिका अध्यक्ष इटारसी एवं विशेष अतिथि के रूप में दीपक अग्रवाल,अध्यक्ष संयुक्त व्यापारी महासंघ, वरिष्ठ पत्रकार शिव भारद्वाज, जिलाअध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन,जाफर सिद्दीकी, नगर अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, डॉ. रविंद्र गुप्ता, डॉक्टर पूजा गुप्ता, डॉक्टर अभिषेक जैन, डॉ. श्यामा जैन, डॉक्टर सुनील देवानी, डॉक्टर नीलम देवानी, परमवीर सिंह, डॉ. रसविन जग्गी, सरबजीत कौर जग्गी उपस्थित रहेI कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की वंदना से हुई तत्पश्चात एकलव्य स्कूल के डायरेक्टर रश्मित सिंह जग्गी ने सभी आए हुए अतिथियों, अभिभावकों एवं बच्चों का स्वागत करते हुए इस सेमिनार की महत्वपूर्णता के बारे में बताया। इसके उपरांत एकलव्य स्कूल के डायरेक्टर सत्येंद्र पाल सिंह जोगी ने आए हुए सभी अतिथियों को बताया कि अब FIITJEE द्वारा एकलव्य स्कूल मैं ही IIT व अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम्स की तैयारी कराई जाएगी, जिसके लिए इटारसी के बच्चों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मुख्य अतिथि पंकज चौरे जी ने एकलव्य स्कूल परिवार द्वारा बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में लिए गए इस नए कदम की सराहना करते हुए बधाई दी Iकार्यक्रम का संचालन श्रीमती वर्षा नायडू , प्रिया दुबे एवं श्री अनुराग दुबे द्वारा किया गया I