जब कथा व्यास, भागवताचार्यों ने पहली बार, कलेक्टर के निवेदन पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्वयं किया रक्तदान

रक्तदान जनजागृति के लिए की एक सार्थक पहल

1802

जब कथा व्यास, भागवताचार्यों ने पहली बार, कलेक्टर के निवेदन पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्वयं किया रक्तदान

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

नर्मदापुरम। कलेक्टर,नर्मदापुरम नीरज सिंह की प्रेरणा से रक्तदान को लेकर रेडक्रास द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस पहल को सार्थक करने में भागवताचार्यों के साथ पिछले दिनों हुई बैठक में एक संकल्प लिया गया था कि भागवताचार्य स्वयं रक्तदान करेंगे व अपने कथा मंचों से अपने हजारों श्रोताओं को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इसी तारतम्य में आज यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

इसके बहुत अच्छे सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। यह बात कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जिला अस्पताल के ट्रामा यूनिट सेंटर में रेडक्रास के माध्यम से आयोजित रक्तदान शिविर में कही। इस शिविर में भागवताचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रक्तदान किया। रक्तदान से पूर्व रेडक्रास के पदाधिकारियों व डाक्टरों ने भागवताचार्यों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राजेश माहेश्वरी ने किया।

जब कथा व्यास, भागवताचार्यों ने पहली बार,कलेक्टर के निवेदन पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्वयं किया रक्तदान

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। जिले में करीब 125 बच्चे थैलेसिमिया से पीड़ित हैं। ऐसे बच्चों को वर्ष में तीन से चार बार रक्त की जरूरत पड़ती है। इन बच्चों को और उनके परिवारों वालों को रक्त के लिए परेशान नहीं होना पड़े, इसके लिए समाज व संस्था के कई लोग रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं। पिपरिया के माहेश्वरी समाज के सुशील दांगी व उनके समाज के द्वारा 10 बच्चों के रक्तदान की व्यवस्था करने का संकल्प लिया गया है। पिपरिया से ही 10 अन्य बच्चों के लिए भी रक्त की व्यवस्था की जा रही है। अभी 100 बच्चों के लिए और रक्त की जरूरत रहेगी।

कथा व्यास मंच से करेंगे लोगों को प्रेरित- पं नीरजेश तिपाठी

कथा व्यास मंच,नर्मदापुरम के अध्यक्ष नीरजेश त्रिपाठी ने कहा कि कलेक्टर श्री सिंह की पहल से कथा व्यास मंच ने बैठक में संकल्प लिया था कि पहले हम स्वयं रक्तदान करेंगे। उसके बाद कथा व्यास मंच से भी लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिसका शुभारंभ आज के शिविर से हो गया है। अभी सांकेतिक रूप से 7 ब्राम्हणों ने रक्तदान किया है। यह क्रम जारी रहेगा। अब जहां भी कथाएं होंगी, वहां मंच से लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।

जब कथा व्यास, भागवताचार्यों ने पहली बार,कलेक्टर के निवेदन पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्वयं किया रक्तदान

सात कथावाचक व ब्राम्हणों ने किया रक्तदान

रक्तदान शिविर में पहले दिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 7 कथा व्यास व ब्राम्हणों ने रक्तदान किया जिसमें पं. अजय दुबे, पं. युवराज दत्त तिवारी, पं. दुर्गाप्रसाद द्विवेदी, पं. गौरव शर्मा, पं. नवीन उपाध्याय, पं. नीलेश रावत, पं. अश्विनी शर्मा शामिल हैं।

इस मौके पर पं. अनिल मिश्रा पं. जीवन लाल शास्त्री, पं. सोनू शर्मा, चंद्रगोपाल मलैया, मुकेश श्रीवास्तव, हेमंत चौधरी, पं. उदित द्विवेदी, श्रीमती नीरजा फौजदार, डॉ. रवि शर्मा, सिविल सर्जन डॉ.सुधीर विजयवर्गीय, डॉ. सुनील जैन,राममोहन मलैया, शेरसिंह बड़कुर सहित कई डाक्टर, पत्रकार व शहर के नागरिक उपस्थित रहे।

– रक्तदान के लिए प्रेरणा प्रदान करेंगे भागवताचार्य –

रक्तदान से किसी का जीवन बचता है-पं अजय दुबे

शिविर में रक्तदान करने वाले पं.अजय दुबे ने कहा कि रक्तदान से जीवन दान मिलता है। आज हमें रक्तदान करने के दौरान बहुत अच्छा लग रहा है कि हमारा रक्त किसी जरूरतमंद के काम आएगा। हम अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे। कलेक्टर श्री सिंह व रेडक्रास की अच्छी पहल है।

रक्तदान के लिए आगे आना आवश्यक है- बोले पं युवराज दत्त तिवारी

हमें मानव जीवन मिला है। कई बार ऐसी स्थिति बनती है कि किसी घायल या किसी बीमार को रक्त की आवश्यकता पड़ती है। उसे उस समय रक्त मिलने से जीवनदान मिल जाता है। इसलिए सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए जिससे कि किसी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके।