जब जेएनयू की तर्ज पर इटारसी नपा दफ्तर में भी लगा नारा, हमें चाहिए आजादी,नपा अध्यक्ष बोले, बेमतलब के तमाशे में टुकड़े टुकड़े गैंग का नारा

देखें एक्सक्लूसिव वीडियो इटारसी से संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रपट

2814

जब जेएनयू की तर्ज पर इटारसी नपा दफ्तर में भी लगा नारा, हमें चाहिए आजादी,नपा अध्यक्ष बोले, बेमतलब के तमाशे में टुकड़े टुकड़े गैंग का नारा

इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी के वार्ड 16 के कांग्रेस पार्षद अमित कापरे के नेतृत्व में करीब 4,5 कांग्रेसी पार्षदों , कुछ अन्य कांग्रेस पार्षदों के प्रतिनिधियों एवं कुछ वार्ड वासियों ने एकजुट हो नगरपालिका दफ्तर की एकल खिड़की के सामने प्रदर्शन किया। हालांकि कांग्रेस के अन्य पार्षद गण इस प्रदर्शन में क्यों नहीं शामिल हुए,इस सवाल का संतोषजनक उत्तर कोई भी प्रदर्शन कारी मीडिया को नहीं दे सका। वहीं अपने ऑफिस में उपस्थित नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने प्रदर्शनकारी पार्षदों से उनके कक्ष में आकर बैठकर बातचीत करने का आग्रह किया तो जवाब मिला कि हमें अध्यक्ष या सीएमओ से कोई बात नहीं करनी। श्री कापरे ने सबसे पहले मीडिया कर्मियों को नगर पालिका की एकल खिड़की का हाल दिखाया, जहां पर घंटों से बुजुर्ग, विकलांग, महिलाएं और छात्राएं अपना आवेदन लिए हुए खड़े थे। उन्होंने बताया कि एकल खिड़की में समग्र आईडी और राशन पर्ची से संबंधित कार्य किया जाता है। जहां 3 महिला कर्मचारियों सहित दो पुरुष कुल 5 कर्मचारी केवल आवेदन लेने से लेकर उनके निराकरण तक का कार्य करते हैं। यह विगत एक माह से प्रचलन में है।

कांग्रेस पार्षद दल ने एकल खिड़की पर परेशान हो रहे हितग्राहियों को नाश्ते और पानी की बोतले भेंट की। इसके बाद कांग्रेस पार्षदों ने वहीं नारे लगाने शुरू कर दिए। उनका पहला नारा था,हमें चाहिए आजादी। फिर इसी नारे को थोड़ा थोड़ा बदल बदल कर निम्न नारे लगाए गए,
एकल खिड़की से आजादी
समग्र आईडी से आजादी
केवाईसी से आजादी
ओटीपी से आजादी
राशन पर्ची से आजादी
इस मकड़जाल से आजादी
प्रताड़ित बोले आजादी
पार्षद बोले आजादी
जैसे नारे नगरपालिका की एकल खिड़की के सामने परेशान हो रहे हितग्राहियों के साथ लगाए गए। श्री कापरे ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के व्यापम जैसे महा घोटाले कांड के बाद समग्र आईडी जैसी जलकुंभी का जन्म हुआ। जन्म, मृत्यू, विवाह पंजीयन सहित आज मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही लाडली लक्ष्मी, अनुग्रह सहायता, किसी भी प्रकार की शासकीय पेंशन या राज्य स्तरीय किसी भी योजना को पाने के लिए समग्र आईडी का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के जनजातीय कार्य विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगरीय विकास एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पशुपालन एवं डेयरी, राजस्व, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वित्त, श्रम, सहकारिता सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग सहित शायद ही ऐसा कोई विभाग हो जिसमें समग्र आईडी की उपयोगिता ना हो। मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जो आने वाले विधानसभा चुनाव के कारण अपनी महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना की लॉली पॉप दिखाकर भोली भाली मासूम बहनों को बरगला कर ₹1000 प्रतिमाह देने का वादा करते हैं, उनसे पूछा जाए कि पिछले दो माह से प्रदेश में वृद्धावस्था और विधवा पेंशन का भुगतान क्यों नहीं किया गया।

श्री कापरे ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि वे पार्षद होने के साथ-साथ वे एक दुकानदार भी है। नगर पालिका परिसर के नीचे ही दुकान संचालित करते हैं। नगर पालिका में हफ्तों से चक्कर काट रहे बुजुर्ग एवं महिलाएं परेशान होकर केवाईसी जैसे साधारण कार्यों के लिए भी दो-तीन सौ रुपए खर्च करने को तैयार है। क्या नगर पालिका गरीबों की जेब काटने के लिए बैठी है ? नगर पालिका का ये दायित्व और नैतिक जिम्मेदारी है कि लोगों को अपने छोटे छोटे कामों के लिए भटकना न पड़े। उनके कार्य संबंधित विभाग के माध्यम से ही आसानी से किया जा सके। नगर पालिका परिषद इटारसी विगत 1 माह से रोज शहर में पेंशनधारकों को समग्र आईडी केवाईसी करने हेतु प्रचार कर रही है।

श्री कापरे ने मीडिया को बताया कि वर्ष 2011-12 से प्रचलन में आई समग्र आईडी मध्य प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण अंग है। किंतु पिछले 10 वर्षों में नगर पालिका परिषद इटारसी में किसी भी एक विभाग की सीएम हेल्पलाइन की इतनी शिकायत एक साथ एक माह में कभी नहीं आई जितनी वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सुशोभित एकल खिड़की प्रणाली की आई है।

उन्होंने एकल खिड़की पर महिला कर्मचारियों की नियुक्ति पर भी प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि परेशान होते लोगों की खीज और गुस्से का सामना महिला कर्मचारियों को करना पड़ रहा है। कार्यों के निराकृत होने की स्थिति बहुत दयनीय है। कापरे ने बताया कि उनके द्वारा अपने ही वार्ड के समग्र से संबंधित कार्यों को दिए हुए 15 दिनों से अधिक हो गए, जिन पर अभी तक किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नगरपालिका द्वारा नहीं की गई है।

वहीं नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने मीडियावाला को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिना किसी सूचना के अचानक आकर, नियमों कानूनों की सब जानकारी होते हुए भी नपा कार्यालय को बदनाम करने की मंशा से यह तमाशा किया गया व मेरे से बातचीत करने से भी इंकार कर दिया गया। एकल खिड़की में पूरी ईमानदारी व मुस्तैदी से स्टाफ हर प्रकरण की फाइल बनाकर तत्काल उसे कलेक्टर कार्यालय को अग्रेषित कर रहा है। क्योंकि 23 वर्ष से अधिक आयु की बहनों के समग्र आई डी आदि से जुड़े प्रकरण कलेक्टर कार्यालय से ही निराकृत होते हैं। वैसे भी विवाह के बाद परिवार बदल जाने से समग्र आई डी का वेरिफिकेशन करना होता है, जिसमें थोड़ा समय लगता है। कहीं कोई फर्जीवाड़ा न हो इसलिए सरकार ने यह व्यवस्था की है। नपा कार्यालय में किसी से भी अवैध रूप से एक भी रुपया एकल खिड़की पर नहीं लिया जा रहा है।

आरोप झूठे हैं। रही बात नारों की तो जे एन यू में अपने भड़काने वाले बयानों से लाइट में आए कन्हैया कुमार जैसे टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग अब कांग्रेस में आ गए हैं। अतः कांग्रेसी भी अब वही जुबान बोलने लगे हैं। हम सबने कल ही मिल जुलकर अपने देश की आजादी का जश्न मनाया तो आज ये लोग किस आजादी की बात कर रहे हैं,मेरी समझ से बाहर है। समग्र आई डी,के वाय सी, से आजादी का मतलब भी समझना होगा इनको पहले । क्या ये लोग इस देश के कानून से खिलवाड़ करने की आजादी चाहते हैं। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्षद दल में वरिष्ठ पार्षद धर्मदास मिहानी,सीमा भदोरिया, प्रमोद कलोसिया, मनीष चौधरी, रमा मोनी चंद्रवंशी, अभिषेक साहू, संजय ठाकुर, राहुल वर्मा, अरविंद मोनी चंद्रवंशी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गज्जाम, अरविंद धुर्वे, धर्मेंद्र इवने, विशाल प्रजापति, पवन भदोरिया, शाहिद खान, दीपक प्रजापति, अभिषेक धुर्वे, अभिजीत खरे, अजय ढोलेकर, अक्षय ढोलेकर, संजय धोटे, शिव कुमार चौधरी, संजीव कुशवाहा, अंशु भदोरिया मौजूद थे।