जब समाज एकजुट होकर राष्ट्रहित में योगदान देता हैं तो चुनौतियों का समाधान और धर्म की स्थापना होती हैं: दत्तात्रेय होसबोले

308

जब समाज एकजुट होकर राष्ट्रहित में योगदान देता हैं तो चुनौतियों का समाधान और धर्म की स्थापना होती हैं: दत्तात्रेय होसबोले

Indore / Ratlam : राष्ट्र की उन्नति प्रमुख नागरिकों की चेतना का परिणाम होती हैं, जब समूचा समाज एकजुट होकर राष्ट्रहित में योगदान देता हैं तो चुनौतियों का समाधान और धर्म की स्थापना होती हैं, व्यक्तिगत एवं संस्थागत रुप से राष्ट्रसेवा कर रहे प्रमुख नागरिकों के आपसी समन्वय और संवाद से इस कार्य को गति भी मिलती हैं और शक्ति भी। यह बात इंदौर के रविन्द्र नाट्य सभागृह में आयोजित आरएसएस के 100 वर्ष की यात्रा कार्यक्रम में सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले ने कही, कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप, उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव तथा सांसद शंकर लालवानी भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।

युवा सराफा व्यवसाई तथा समाजसेवी सौरभ छाजेड़ ने बताया कि रतलाम से इंदौर कार्यक्रम में पहुंचे सभी सदस्यों ने अतिथियों से भेंटकर उनका अभिनन्दन किया। जिनमें मुख्य रूप से मणीलाल जैन, गौरव कटारिया, राजू सर्वानंद, ध्रुव चोपड़ा, आदित्य वोहरा, एडवोकेट सुनील जैन, संजय गुनावत, प्रवीण रामावत थे!