When the Central Minister Got Angry At SDM : पूर्व सांसद की तारीफ करना SDM को पड़ा महंगा, केंद्रीय मंत्री ने फटकारा

केंद्रीय मंत्री ने कहा मिस्टर एसडीएम आपको अभी 20 साल नौकरी करनी है, अधिकारी हो तो संविधान के तहत काम करो।

1679

Jodhpur : भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी (SDM) हवाई सिंह यादव को मंच पर एक पूर्व सांसद की तारीफ करना महंगा पड़ गया। उनकी तारीफ के दौरान बना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक बैठक में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पाली के सांसद पीपी चौधरी ने अधिकारियों के सामने ही SDM एसडीएम को जमकर फटकार लगाई।

भाजपा सांसद पीपी चौधरी कुछ ज्यादा ही गुस्से में दिखे। उन्होंने SDM को फटकार लगाते हुए कहा कि तुमने हमारी सिविल सर्विस को नीचे दिखाने का काम किया है। हमारी सिविल सर्विस ऐसी नहीं है। इसकी निष्ठा संविधान के प्रति होती है। वे इसी बात की शपथ भी लेते हैं। आपकी निष्ठा किसी पार्टी के प्रति है क्या! यदि जूते चाटने का इतना ही शौक है, तो नौकरी छोड़ो और पार्टी ज्वॉइन करो।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने भी फटकारा
सांसद पीपी चौधरी से पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने SDM पर अपनी झल्लाहट उतारी। उन्होंने SDM से कहा कि जनता के बीच सांसद को पासिंग मार्क्स दे रहे हो, फिर भी नौकरी कर रहे हो! शेखावत ने कहा कि क्या आप सभी सांसदों की हाजिरी रजिस्टर लेकर घूमते हो। यह सरकार भी बदल जाएगी। मिस्टर एसडीएम आपको अभी 20 साल नौकरी करनी है। अधिकारी हो, तो संविधान के तहत काम करो। अधिकारी किसी पार्टी का नहीं होता।

ये है पूरा मामला
पाली लोकसभा क्षेत्र के भोपालगढ़ के SDM हवाई सिंह यादव ने गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन में सार्वजनिक मंच से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता बद्रीराम जाखड़ की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे पूर्व सांसद, वर्तमान सांसद से अधिक सक्रिय हैं। सांसद ऐसे ही होने चाहिए। उनकी इसी बात पर सियासी बवाल हो गया। SDM के बयान के बाद BJP नेता लगातार विरोध कर रहे थे। इस बयान पर एसडीएम के पुतले भी जलाए गए।

इसके बाद इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शनिवार को जोधपुर जिला विकास एवं समन्वय निगरानी समिति दिशा की यह पहली बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पाली सांसद पीपी चौधरी ने SDM को भरी बैठक में फटकार लगाते हुए उनसे कड़े सवाल जवाब भी किए। उन्होंने कलेक्टर से कार्रवाई करने को भी कहा। SDM ने सफाई देनी चाही, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई।