Failure Of The Mike: जब माइक खराब होने से नाराज हुए मुख्यमंत्री, कलेक्टर की तरफ फेंका माइक

1551
Failure Of The Mike

Failure Of The Mike: जब माइक खराब होने से नाराज हुए मुख्यमंत्री, कलेक्टर की तरफ फेंका माइक

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत माइक के खराब होने पर अचानक इतने नाराज हो गए कि उन्होंने वहां खड़े जिला कलेक्टर के सामने जमीन पर माइक फेंक दिया और अपनी नाराजगी को खुलेआम जाहिर किया।

यह कार्यक्रम महिलाओं से संवाद का सर्किट हाउस में चल रहा था। बाड़मेर सर्किट हाउस में महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का फीडबैक लेने के लिए मुख्यमंत्री महिलाओं के समूह के साथ संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान ही जब वे बोलने लगे तो माइक बंद हो गया।

Also Read: Suicide for Not Knowing English : अंग्रेजी में कमजोर छात्रा के सुसाइड के बाद SGSITS में हंगामा!

खफा गहलोत ने माइक जिला कलेक्टर की ओर जमीन पर फेंक दिया। इसे जिला कलेक्टर ने उठा लिया।

गहलोत ने कार्यक्रम के प्रबंधन पर भी नाराजगी जताई और महिलाओं के पीछे खड़े लोगों से हटने को कहा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को भी आवाज लगाई और पूछा कहां गए एसपी? यहां तो कलेक्टर और एसपी एक जैसे ही लगते हैं।

Also Read: Chances of Rain for Four Days : आज से चार दिन तक इंदौर में बारिश होने के आसार!