जब डॉक्टर से गाली-गलौच कर कुल्हाड़ी उठा दी जान से मारने की धमकी

2232

जब डॉक्टर से गाली-गलौच कर कुल्हाड़ी उठा दी जान से मारने की धमकी

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट                         

नर्मदापुरम। ऐसा लगता है कि अब शहरों की तरह गांवों में भी कानून का डर लोगों के दिल ओर दिमाग से खत्म होता जा रहा है। यह कोई भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक छोटे से वीडियो से समझ सकता है। कल नर्मदापुरम के ग्राम चंदबाड़ के आंगनबाड़ी भवन में बच्चों का टीकाकरण चल रहा था। उसी दौरान एक ग्रामीण शराब के नशे में आंगनवाड़ी में आया और डॉक्टर के साथ पूरी टीम को धमकाने लगा। उसके हाथ में कुल्हाड़ी भी थी जिसे वह लहराता रहा,पूरी टीम सहम गई लेकिन कुछ देर में वह शख्स डॉक्टर को मार देने हेतु धमकाते,गंदी गंदी गाली देते हुए वहां से चला गया। घटना के बाद में सीएचओ ने डोलरिया थाने में लिखित में शिकायत की है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

IMG 20250405 WA0132

चंदवाड़ आंगनबाड़ी भवन में टीकाकरण शुक्रवार की दोपहर में चल रहा था। उसी दौरान गांव के बच्चों को टीका लगाया गया जा रहा था। इस दौरान चंदवाड़ निवासी मधुसूदन इवने अपनी बच्ची को टीका लगवाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र लाया। स्वास्थ्य विभाग की टीम सीरियल से बच्चों को टीका लगा रही थी। लेकिन उक्त शराबी ग्रामीण बच्ची को तुरंत टीका लगाने की बात पर अड़ गया और आंगनवाड़ी में गाली गलौज करने लगा। इसके बाद ग्रामीण नशे की हालत में घर गया और अपने साथ कुल्हाड़ी लाया ओर डॉक्टर के ऊपर कुल्हाड़ी उठाकर डॉक्टर को धमकी देने लगा। डॉक्टर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उक्त ग्रामीण को समझाने की कोशिश की पर वह नहीं माना। बाद में गाली गलौज कर वह वहां से चला गया। जिसके बाद डॉक्टर राकेश लिल्हारे ने डोलरिया थाने में घटना की शिकायत की।