चुंबन कांड का पता चला तो पोस्टिंग के 3 दिन में ही CM सचिवालय से अवर सचिव को हटाया

982
Administrative Surgery
Administrative Surgery

चुंबन कांड का पता चला तो पोस्टिंग के 3 दिन में ही CM सचिवालय से अवर सचिव को हटाया

भोपाल: मुख्यमंत्री कार्यालय में दो दिन पहले अवर सचिव बनाए गए डॉ राजू निदारिया के नर्स के साथ चुंबन का वीडियो वाइरल होंने की जानकारी मिलते ही तीन दिन में ही उन्हें मुख्यमंत्री के अवर सचिव पद से हटा दिया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने 28 जनवरी को एक आदेश जारी कर शाजापुर में पदस्थ प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजू निदारिया को मुख्यमंत्री सचिवालय में अवर सचिव के पद पर पदस्थ करने के आदेश जारी किए थे। आदेश जारी होंने के बाद उज्जैन में पोस्टिंग के दौरान डॉ निदारिया के चुंबन कांड की शिकायत सीएम सचिवालय में पहुंची। करीब चार साल पहले जब डॉ निदारिया उज्जैन में पदस्थ थे उस समय उज्जैन के जिला अस्पताल के नर्सो के वाट्सएप ग्रुप पर डॉ निदारिया का नर्स को किस करते हुए वीडियो वाइरल हो गया था। इसके बाद कलेक्टर ने इस पर कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसकी जांच तत्कालीन सीएमएचओ डॉ एमएल मालवीय ने की थी।

कोरोनाकाल में डॉ निदारिया का चयन संक्रमण से जूझने को लेकर बनाई गई कोर टीम में किया गया था। लेकिन चुंबन कांड का वीडियो वाइरल होंने और विवाद बढ़ने पर इस टीम से उन्हें हटा दिया गया था। इसके दो साल बाद उन्हें शाजापुर का प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया था। तब भी कांग्रेस ने इस मुद्दे को खूब उठाया था। अब दो दिन पहले डॉ निदारिया सिफारिश के बल पर मुख्यमंत्री सचिवालय में अवर सचिव के पद पर पोस्टिंग पाने में सफल हो गए। लेकिन सीएम डॉ मोहन यादव और मुख्यमंत्री सचिवालय के पास फिर उनका वाइरल वीडियो पहुंच गया। इस मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद सीएम सचिवालय ने जीएडी को यह पोस्टिंग तत्काल निरस्त करने को कहा और देर रात को डॉ निदारिया का सीएम सचिवालय में अवर सचिव के पद पदस्थापना वाला आदेश निरस्त करते हुए उनकी सेवाएं उनके मूल विभाग को लौटा दी गई है।