When the Ministry get new Finance Secretary? नये वित्त सचिव की घोषणा में विलम्ब क्यों?

421

When the Ministry get new Finance Secretary? नये वित्त सचिव की घोषणा में विलम्ब क्यों?

नई दिल्ली से अजय चतुर्वेदी की विशेष रिपोर्ट 

केंद्र की अफसरशाही के इतिहास मे शायद यह पहला अवसर होगा कि जबकि वित्त सचिव की नियुक्ति के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है.

पूर्व वित्त सचिव अजय सेठ जून में रिटायर हो गए. तीन महीने पूरे होने जा रहे है लेकिन नये वित्त सचिव की नियुक्ति नहीं हो पा रही है.

अभी तक चली आ रही परंपरा के अनुसार अधिकांश बार वित्त मंत्रालय मे पदस्थ सबसे वरिष्ठ अधिकारी को ही वित्त सचिव बनाया जाता रहा है. इसके मुताबिक के. मौसेस चलाई ही वर्तमान में सबसे वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी है जो सार्वजनिक उपक्रम विभाग के सचिव हैँ. वित्त मंत्रालय के अंतर्गत छह विभाग है और हर विभाग का अलग सचिव होता है.

हालांकि, पहले ऐसे मौके आये हैँ जब बाहर से वित्त सचिव नियुक्त किये गए हैँ. विजय लक्ष्मण केलकर और मोंटेक सिंह अलुवालिया इनमे प्रमुख नाम हैं.

वित्त मंत्रालय हर साल अक्टूबर माह से नये वित्त वर्ष के बजट की तैयारियां शुरू करता है. इस बार भी 8 अक्टूबर से वित्त वर्ष 2025-26 के बजट के लिए चर्चा शुरू हो जाएगी. सब की नज़र इसी पर है कि क्या उसके पहले वित्त सचिव नियुक्त हो जायेगा? या बिना नियमित वित्त सचिव के ही बजट की तैयारी का काम शुरू हो जायेगा?