सास के सामने खुला बहू के प्रेम-प्रसंग का राज तो बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या

373

सास के सामने खुला बहू के प्रेम-प्रसंग का राज तो बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या

छतरपुर: जिले के जुझारनगर थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या कर दी गई। बताया गया है कि मृतिका के सामने उसकी बहू के प्रेम संबंध का राज खुल गया था, जिसके चलते बहू और उसके प्रेमी ने ईंट-पत्थरों से कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद महज 24 घंटे में पुलिस ने हत्या करने वाली बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

*●यह है मामला..*

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम जुझारनगर पुलिस को ग्राम खुड़ेरी में महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसका सिर कुचला हुआ था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा और विवेचना शुरु की। शव की शिनाख्त खुड़ेरी निवासी सुनीला सिंह उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई थी। एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम की मदद से घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को मृतिका सुनीला सिंह की बहू लक्ष्मी सिंह पत्नी अंकुर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम खुड़ेरी पर संदेह हुआ। अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किए जाने पर लक्ष्मी सिंह ने पुलिस को सच्चाई बता दी। सच सामने आने के बाद पुलिस ने खुड़ेरी के ही रहने वाले 20 वर्षीय सचिन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में लक्ष्मी सिंह ने पुलिस को बताया कि सचिन के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बीते रोज जब वह सचिन से मिलने गई थी तभी उसकी सास सुनीला सिंह ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। सच्चाई पूरे गांव के सामने उजागर होने के डर से लक्ष्मी और सचिन ने सास सुनीला सिंह की हत्या करने का निर्णय लिया और पास पड़े ईंट-पत्थरों से उसके सिर पर कई प्रहार कर दिए, जिससे सुनीला सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया है।

 *●मामले को लेकर क्या कह रहे हैं एसपी अगम जैन..* 

सोमवार की शाम को जुझारगन थाना क्षेत्र में महिला का शव मिला था, जिसका सिर कुचला हुआ था। विवेचना के दौरान मृतिका की बहू पर संदेह हुआ, जिसके बाद उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई और बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।