When Tiger Ran: जब गांव के खेतों में बाघ ने लगाई दौड़, ग्रामीणों में मचा हड़कंप!
भोपाल: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में रामपायली थाना के कन्हार टोला गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने खेतों में एक बाघ को देखा।
दरअसल बाघ गांव में दिन भर रहा और पूरे समय ग्रामीण दहशत में रहे। ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी तब वहां के कर्मचारी भी गांव में आए।
ग्रामीणों ने बैंड बजाया और फटाके फोड़े। इस पर खेत से निकल कर दौड़ते हुए बाघ जंगल की तरफ भागा। डर और रोमांच के बीच गांव में बाघ को देखने लोगों की भीड़ उमड़ गई थी।
सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे जिन्हें भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी। आखिर में बाघ जब गांव से भाग गया तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।