जब तेंदुए के साथ ग्रामीणों ने ली सेल्फी

जब तेंदुए के साथ ग्रामीणों ने ली सेल्फी

अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

देवास: मंगलवार को देवास जिले के ग्राम इकलेरा में एक बीमार तेंदुए को ग्रामीणों ने घेर लिया।

ग्राम इकलेरा माताजी स्थित नदी किनारे ग्रामीणों ने एक तेंदुए को चहल कदमी करते देखा। कुछ ही देर में मौक़े पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तेंदुए को कमजोर व सामान्य देखकर लोगों ने डरने के बजाए घेराबंदी कर पकड़ लिया।

इलाके के जंगल से भटक कर आये तेंदुए की स्थिति और व्यवहार की पकड़ने वाले ग्रामीणों ने भी कल्पना नहीं की थी। तेंदुए के कान पकड़कर ग्रामीण घुमाते रहे। उसकी पीठ पर बैठकर सवारी भी की और सेल्फी लीं।

WhatsApp Image 2023 08 30 at 13.25.58

घटना की जानकारी वन विभाग देवास और उज्जैन रेंज के अधिकारियों को दी गईं, तब तक ग्रामीण उसे घेरकर बैठे रहे।वन अमले ने तेंदुए को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। उल्लेखनीय है इकलेरा स्थित प्रसिद्ध माताजी का मंदिर है और यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, मगर आज अचानक तेंदुआ आ गया, जिसे ग्रामीणों ने पालतू मवेशी की तरह पकड़ कर अपने बीच घंटों बैठाये रखा।

देखिए वीडियो-

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार तेंदुआ बीमार है या बदहजमी का शिकार है इस कारण से वह निस्तेज हो चुका है।