
रिक्त पड़े 2 महत्वपूर्ण पदों को कब भरेगी सरकार!
नई दिल्ली: नई दिल्ली के प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों मैं पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही है कि सरकार देश के दो महत्वपूर्ण पदों को कब तक भरेगी।
भारत सरकार में इस समय दो महत्वपूर्ण पद खाली हैं। पिछले 30 जून को 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अजय सेठ की सेवानिवृत्ति के बाद से केंद्र सरकार ने अभी तक केंद्रीय वित्त सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर अभी तक किसी को पदस्थ नहीं किया है। देश में शायद पहली बार ऐसा हो रहा है जब इतना महत्वपूर्ण पद तीन माह से लगातार खाली पड़ा रहे। हालांकि इस बीच अजय सेठ को जरूर सरकार ने इंश्योरेंस रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया लेकिन केंद्र में वित्त सचिव की पद की ओर अभी तक ध्यान नहीं दिया। एक और महत्वपूर्ण पद गत दिनों रिक्त हो गया है। मुख्य सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया 12 सितंबर को अपना सेवाकाल पूरा कर चुके हैं लेकिन सरकार ने अभी इस पद पर किसी को नियुक्त नहीं किया है। हालांकि इस पद और केंद्रीय सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए सरकार के पास 600 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं जिस पर निर्णय लिया जाना है।





