केंद्रीय मंत्री और पूर्व CM शिवराज से जहां कराया था पौधारोपण,वह पूरी बगिया 3 माह में ही उजड़ गई

305

केंद्रीय मंत्री और पूर्व CM शिवराज से जहां कराया था पौधारोपण,वह पूरी बगिया 3 माह में ही उजड़ गई

राजेश चौरसिया

छतरपुर: सरकारी कार्यों में लापरवाही के नित नए कारनामे सामने आ रहे हैं। जनपद पंचायत बिजावर, अपने ही विभाग के केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री से जहां पौधारोपण कराया था वह बगिया 3 माह भी नहीं संभाल पाया। बगिया करीब 2 माह पहले ही बुरी तरह उजड़ गई है। बगिया का यह हाल अति वर्षा के कारण नहीं अपितु लापरवाही के कारण हुआ है।

WhatsApp Image 2025 07 15 at 12.05.33 PM

दरअसल केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 फरवरी 25 को जल सहेली सम्मेलन में शामिल होने के लिए श्री जटाशंकर धाम पहुंचे थे। इसी दौरान बिजावर – जटाशंकर मार्ग पर स्थित कोल्हूपुरा मैदान में पौधारोपण कर स्मृति वन तैयार किया गया था। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिदिन पौधा लगाए जाने के संकल्प के चार साल पूरे होने पर यह आयोजन रखा गया था।

WhatsApp Image 2025 07 15 at 12.05.34 PM

इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ ही क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक पुष्पेंद्र नाथ पाठक, पूर्व विधायक प्रदुम्न सिंह लोधी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह सहित जिले के अन्य नेताओं और अधिकारियों ने पौधारोपण किया था। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ तपस्या सिंह परिहार भी मौजूद रही। इस दौरान यहां पर करीब 500 पौधे रोपे जाने का दावा किया गया था। यह कार्यक्रम जनपद पंचायत द्वारा आयोजित किया गया था। लेकिन इस बगीचे की विभाग तीन माह भी ठीक से देखभाल नहीं कर सका और अधिकांश पौधे पानी नहीं डाले जाने से पहले ही सूख गए थे। जो बचे थे वह उखड़ गए हैं। यहां पर पौधों की सुरक्षा के लिए लगाई गई फेंसिंग जाली उखड़ी पड़ी है। बगीचे में गायों का डेरा रहता है। सरकारी स्तर पर पौधा लगाए जाने की जमीनी हकीकत इस बगिया से समझी जा सकती है।