New Film : ‘वो लड़की कहाँ?’ में पहली बार तापसी और प्रतीक का तड़का

तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी का फर्स्ट लुक जारी हुआ

914
'वो लड़की कहाँ?'

Mumbai : जंगली पिक्चर्स और रॉय कपूर फिल्म्स ने बहुत सी कहानियों को फिल्मों में बदला है, जिन्हें दर्शकों ने बहुत सराहा है। फिर एक बार फ्रेश लीड जोड़ी के साथ एक अनूठी कॉमेडी-ड्रामा स्टोरी के निर्माण के लिए दोनों ने हाथ मिलाया है। अरशद सैयद की लिखी और निर्देशित फिल्म ‘वो लड़की है कहां?’ के लिए तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी पहली बार एक साथ आ रहे हैं। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

परफॉर्मेंस से अपनी अलग पहचान बनाने वाली तापसी पन्नू इसमें सशक्त पुलिस वाली के रूप में कॉमेडी रोल निभाती नजर आएंगी। ‘स्कैम 1992’ में अपनी भूमिका के लिए तारीफ बटोरने वाले प्रतीक गांधी एक ‘मसाला’ मैग्नेट फैमिली के युवा नव-विवाहित वंशज के रूप में बेहद अलग अवतार में दिखेंगे। निर्माताओं ने जयपुर में उनके वर्तमान शूटिंग शेड्यूल से फिल्म के एक्टर्स का एक एक्साइटिंग फर्स्ट लुक शेयर किया है।

जंगली पिक्चर्स के साथ अपने जुड़ाव के बारे में बात करते हुए, निर्माता और रॉय कपूर फिल्म्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने बताया ‘हमें जंगली पिक्चर्स के साथ जुड़ने की खुशी है। इनका हटकर और मनोरंजक कहानियां बनाने का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। अरशद की स्क्रिप्ट दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगी।’

उनकी अपकमिंग फैमिली एंटरटेनर फिल्मों में बधाई दो, डॉक्टर जी और जंगली पिक्चर्स की ‘वो लड़की है कहां है?’ शामिल हैं। रॉय कपूर फिल्म्स के बारे में बात करते हुए जंगली पिक्चर्स की CEO अमृता पांडेय कहती हैं ‘अरशद ने दिलचस्प और मनोरंजक कहानी लिखी है। इसके लिए रॉय कपूर फिल्म्स के साथ जुड़ने को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी दोनों ने अपने काम से बहुत असर डाला है, उन्हें फिल्म में एक साथ लाना वाकई रोमांचक है।’

पहली बार एक पुलिस वाली की भूमिका निभाने और फिल्म में अपने शानदार लुक को शेयर करने पर तापसी पन्नू कहती हैं ‘महिला पुलिस की भूमिका निभाना और कॉमेडी फिल्म करना हमेशा से मेरी चेकलिस्ट में रहा है। मुझे खुशी है कि आखिरकार इस फिल्म में मुझे दोनों करने का मौका मिल रहा है। मैंने प्रतीक का काम देखा और मुझे लगता है कि वे बेहद टैलेंटेड एक्टर हैं। मुझे उनके साथ काम करने में बहुत मज़ा आ रहा है। अरशद ने कमाल की स्क्रिप्ट लिखी, जिसमें शानदार हास्य के साथ बहुत सारे जज्बात भी हैं। मुझे खुशी है कि जंगली पिक्चर्स और रॉय कपूर फिल्म्स ने इस फिल्म के निर्माण के लिए हाथ मिलाया है। यह सफर बहुत मजेदार रहने वाला है!’

पहली बार इस तरह की भूमिका निभा रहे प्रतीक गांधी अपने किरदार की खूबियों को प्रदर्शित करने के लिए उत्साहित हैं। अपने रोल और इस रोमांचक टीम के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए प्रतीक गांधी ने कहा ‘मैंने अब तक जो भी काम किया है ‘वो लड़की है कहां?’ में मेरा किरदार, उससे बहुत अलग और रोमांचक है। तापसी बेहद टैलेंटेड हैं। अरशद के पास एक बड़ा विजन है और उन्होंने इस कहानी को बहुत बारीकी से लिखा है! मुझे यकीन है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।’

अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू, अपनी कहानी और अपनी दिलचस्प टीम के बारे में बात करते हुए अरशद सैयद ने कहा ‘तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी जैसे शानदार एक्टर्स ने मेरे सिनेमाई सफर को समृद्ध किया है। फिल्म में उनके किरदार दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देंगे। उनके किरदारों की पहली झलक शेयर करना पूरी टीम के लिए रोमांच से भर देने वाला है।’